- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना में ओवरब्रिज निर्माण से लोगों...
Panna News: पन्ना में ओवरब्रिज निर्माण से लोगों का जीवन दूभर, धूल से परेशान होकर रहवासी त्रस्त

- पन्ना में ओवरब्रिज निर्माण से लोगों का जीवन दूभर
- धूल से परेशान होकर रहवासी त्रस्त
Panna News: पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा पन्ना रेलवे स्टेशन के निकट निर्माणाधीन ओवरब्रिज इन दिनों स्थानीय रहवासियों के लिए एक बड़ी मुसीबत का सबब बन गया है। निर्माण एजेंसी की कथित लापरवाही के चलते आसपास के इलाके में उड़ रही धूल ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और वह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा वाहनों के सुगम आवागमन के लिए बनाया गया पक्का रास्ता निर्माण कार्य के चलते बंद कर दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप पन्ना-पहाड़ीखेड़ा मार्ग पर महर्षि विद्यालय के पीछे रहने वाले लोगों के घरों के ठीक सामने से वाहनों को एक संकरे, कच्चे और पगडंडीनुमा रास्ते से डायवर्ट किया जा रहा है। यह वैकल्पिक मार्ग पिछले चार महीनों से लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इस कच्चे रास्ते से लगातार भारी वाहनों की आवाजाही के कारण पूरे इलाके में धूल का गुबार छाया रहता है। रहवासियों का कहना है कि उनके घर चौबीसों घंटे धूल से अटे रहते हैं। खिडक़ी और दरवाजे बंद रखने के बावजूद धूल अंदर प्रवेश कर जाती है जिससे घर के सामान और फर्नीचर पर धूल की मोटी परत जम जाती है। सबसे गंभीर बात यह है कि लगातार उड़ रही धूल के कारण स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ, खांसी, गले में खराश और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं। बुजुर्गों और बच्चों की हालत तो और भी खराब है। कॉलोनी के निवासी अपनी इस पीड़ा को बयां करते हुए कहते हैं कि यह धूल भरा जीवन नरक से भी बदतर है। हम अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं। न तो हम शांति से सो पाते हैं और न ही खुलकर सांस ले पाते हैं। हमारे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और बुजुर्गों की सेहत लगातार गिरती जा रही है।
अपनी इस गंभीर समस्या से अवगत कराते हुए कॉलोनी के निवासियों ने पहले भी पश्चिम मध्य रेलवे के प्रभारी उपमुख्य अभियंता को एक शिकायती पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कच्चे रास्ते से वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने या उस पर जल्द से जल्द पक्की सडक़ बनाने का अनुरोध किया था जिससे धूल की समस्या से निजात मिल सके। हालांकि शिकायत पत्र देने के कई हफ्तों बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे स्थानीय लोगों में भारी निराशा और आक्रोश है। अब समस्या का कोई समाधान न होता देख कॉलोनी के समस्त निवासियों ने एकजुट होकर पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को एक विस्तृत पत्र लिखकर गुहार लगाई है। इस पत्र में उन्होंने अपनी पीड़ा का विस्तार से वर्णन किया है और कच्चे रास्ते से वाहनों का आवागमन तुरंत बंद करने या उस पर तत्काल पक्की सडक़ का निर्माण कराने का पुरजोर अनुरोध किया है। निवासियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह स्थिति उनके स्वास्थ्य के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
स्थानीय निवासियों ने रेलवे प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह अपने अधिकारों के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उनका कहना है कि वह अपनी सेहत और अपने बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि रेलवे प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब संज्ञान लेता है और पन्ना के इन परेशान रहवासियों को धूल के इस नारकीय जीवन से कब मुक्ति मिलती है। क्या रेलवे उनकी मांगों को सुनकर तत्काल कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर लोगों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा यह आने वाला समय ही बताएगा। इस बीच पन्ना के पहाड़ीखेड़ा क्षेत्र के लोग धूल भरी हवा में सांस लेने को मजबूर हैं और एक स्वस्थ जीवन की आस लगाए बैठे हैं।
Created On :   18 April 2025 12:08 PM IST