- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला पंचायत परिसर में पक्षियों के...
Panna News: जिला पंचायत परिसर में पक्षियों के लिए रखवाए सकोरे

- पक्षियों के लिए दाना-पानी अभियान चलाया जा रहा
- जिला पंचायत परिसर में पक्षियों के लिए रखवाए सकोरे
Panna News: आनंद विभाग पन्ना के तत्वाधान में इस वर्ष भी पक्षियों के लिए दाना-पानी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज जिला पंचायत परिसर में पक्षियों के लिए पेड पर सकोरे बांधे गए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी ने कहा कि गर्मी के मौसम और तापमान में बढोत्तरी से पक्षियों के लिए यह सकोरे लाभदायक होंगे। तेज धूप और जल स्त्रोत के सूखने से पक्षियों को आसानी से दाना-पानी मिल सकेगा। आम नागरिकों से भी इस तरह के प्रयास की अपील की गई। आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर सतानंद पाठक ने कहा कि आमजन भी अपने घर की छत, बालकनी या बगीचे में मिट्टी के बर्तन में पानी रखें और कुछ अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, गेहूं या चावल डालें। इससे न केवल पक्षियों को राहत मिलेगी बल्कि प्रकृति का संतुलन भी बना रहेगा।
इन छोटे प्रयासों से न केवल परिंदों की जिंदगी बचेगी बल्कि मानसिक संतुष्टि और हमें प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने का अवसर भी प्राप्त होगा। इस दौरान शिक्षा विभाग के सहायक संचालक अमित जैन एवं जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा सहित प्रमोद अवस्थी, सीता चतुर्वेदी, निर्मल कुमार मिश्रा, सुरेश कुमार त्रिपाठी, राम किशोर गर्ग एवं आनंद ग्राम जमुनहाई के सरपंच द्वारा भी ग्रीष्मकाल में पक्षियों का सहारा बनकर जिम्मेदार नागरिक बनने का आव्हान किया गया।
Created On :   18 April 2025 6:02 PM IST