Panna News: शराब के लिए रूपए नहीं देने पर आरोपी ने परिवार के साथ की मारपीट, युवक ने पुलिस अधीक्षक से की कार्यवाही की मांग

शराब के लिए रूपए नहीं देने पर आरोपी ने परिवार के साथ की मारपीट, युवक ने पुलिस अधीक्षक से की कार्यवाही की मांग
  • शराब के लिए रूपए नहीं देने पर आरोपी ने परिवार के साथ की मारपीट
  • युवक ने पुलिस अधीक्षक से की कार्यवाही की मांग

Panna News: शराब के लिए रूपए मांगने पर नहीं देने पर गुस्साए एक युवक द्वारा घर के अंदर घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया। जिस पर फरियादी पुष्पेन्द्र कोरी ने पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने के आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना को शिकायती आवेदन पत्र देते हुए बताया कि 14 अप्रैल 2025 को रात्रि लगभग 8-9 बजे धर्मेन्द्र कोरी घर आकर शराब के लिए पैसे मांगने लगा मना करने पर अश्लील गालियाँ देने लगा तभी मेरी मां सखी बाई बचाने आई तो धर्मेन्द्र ने मेरी मां पर हमला कर दिया। जिससे उनके सिर से खून निकलने लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। मां को सम्भालने के लिए मेरी बडी अम्मा रति बाई ने पकड़ा तो रति बाई पर भी लाठियों से हमला कर दिया।

पिता पवन कोरी आए तो धर्मेन्द्र का भाई गोविन्द, गोविन्द की पत्नि मनीषा, माँ कुशिया कोरी व धर्मेन्द्र के पिता लच्छू कोरी मेरे घर के अन्दर घुस आये और पूरे परिवार को जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों सब्बल व लात घूसों से मारपीट करते हुए घसीट कर बाहर ले गए। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गये लेकिन आरोपियों के डर के कारण किसी ने हमें नहीं बचाया। मोहल्ले के लोगों की भीड देखकर सभी आरोपी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जिसके बाद 108 एम्बुलेंस से हम सभी सिमरिया अस्पताल पहुंचे गम्भीर स्थिति को देखते हुए थाना सिमरिया में सूचना दी गई। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार सभी घायलों को जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया लेकिन जिला अस्पताल में कुछ दिन उपचार के बाद मैं पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ और डॉक्टर द्वारा छुट्टी कर दी गई है। पीडितों ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों पर कार्रवाई न्याय एवं इलाज करवाने की गुहार लगाई है।

Created On :   18 April 2025 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story