- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- देवेंद्रनगर शासकीय संस्कृत...
Panna News: देवेंद्रनगर शासकीय संस्कृत महाविद्यालय को मिली नई पहचान, 15 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य भवन

- देवेंद्रनगर शासकीय संस्कृत महाविद्यालय को मिली नई पहचान
- 15 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य भवन
Panna News: देवेंद्रनगर स्थित बरसों पुराने जर्जर संस्कृत महाविद्यालय भवन के दिन अब बहुरने वाले हैं। क्षेत्र के विधायक राजेश वर्मा के अथक प्रयासों के फलस्वरूप गुनौर विधानसभा क्षेत्र के इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान के लिए नवीन भवन निर्माण हेतु 15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस खबर से महाविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और क्षेत्र के नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि देवेंद्रनगर का शासकीय संस्कृत महाविद्यालय वर्षों से एक जर्जर भवन में संचालित हो रहा था। भवन की खस्ताहालत के कारण विद्यार्थियों को अध्ययन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा भवन की मरम्मत एवं नवीन भवन निर्माण के लिए कई बार शिकायती पत्र और आवेदन भी दिए गए थे लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिए लगातार प्रयास करते रहे। उनके प्रयासों की सफलता तब मिली जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इस महत्वपूर्ण आवश्यकता को स्वीकार करते हुए 15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह गुनौर विधानसभा क्षेत्र के शैक्षणिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का इस उदार स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने यह भी कहा कि नवीन भवन बनने से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा और क्षेत्र में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र के नागरिकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विधायक डॉ. राजेश वर्मा के इस प्रयास की सराहना की है और उन्हें इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी है। सभी का मानना है कि नए भवन के निर्माण से देवेंद्रनगर का शासकीय संस्कृत महाविद्यालय एक आधुनिक और सुविधायुक्त शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित होगा जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली संस्कृत शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यह निश्चित रूप से गुनौर विधानसभा क्षेत्र के शैक्षणिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। वहीं विधायक राजेश वर्मा ने कहा कि सागर संभाग में केवल दो संस्कृत महाविद्यालय है जिसमें हमारे पन्ना जिले के देवन्द्रनगर में स्थित इस महाविद्यालय सबसे पुराना संस्कृत महाविद्यालय है। जिसका जीर्णशीर्ण हालत को सुधारने के लिए यह बहुत ही जरूरी कार्य था।
Created On :   18 April 2025 6:13 PM IST