- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सरकारी जमीन को निजी प्लाट बताकर...
Panna News: सरकारी जमीन को निजी प्लाट बताकर बेंचने के सौदा करने के मामले में एफआईआर दर्ज

- सरकारी जमीन को निजी प्लाट बताकर
- बेंचने के सौदा करने के मामले में एफआईआर दर्ज
Panna News: अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकारी जमीन को निजी प्लाट बताकर विक्रय का सौदा करते हुए १० लाख रूपए एडवांस में लिए जाने के मामले में पुलिस द्वारा शिकायत की जांच करते हुए आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की जानकारी के अनुसार फरियादी संदीप जडिय़ा पिता रामचरण जडिया उम्र ४२ वर्ष निवासी अजयगढ द्वारा थाने में इस बात की शिकायत प्रस्तुत की गई थी कि आरोपी महेन्द्र कुमार पिता बाला प्रसाद गुप्ता निवासी अजयगढ द्वारा उसे कछियाना मोहल्ला स्थित स्वयं की निजी भूमि बताकर दो प्लाटों को ७२ लाख रूपए में विक्रय का सौदा कर १० लाख रूपए एडवांस के रूप में लेकर खरीदी गई है आरोपी द्वारा बेचे जाने वाले दो प्लाटों की जमीन को लेकर जब उसे यह पता चला कि वह सरकारी जमीन है और एडवांस में लिए गए रूपए वापिस मांगे गए तो उसके द्वारा विवाद करते हुए गाली-गलौंच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
अजयगढ थाना पुलिस द्वारा शिकायत की जांच करते हुए साक्षियों के कथन लिए गए तथा नगर परिषद अजयगढ तथा तहसीलदार अजयगढ से इस संबध में जांच कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गई जिससे आरोपी द्वारा जिस जमीन का विक्रय के लिए आरोपी द्वारा सौदा किया जाना पाया गया वह शासकीय भूमि दर्ज होने की जानकारी सामने आई। पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धाराओं 318(4), 351(2), 296 के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया है।
Created On :   18 April 2025 6:07 PM IST