पन्ना: श्री किशोर जी मंदिर के सांस्कृतिक मंच में लगी होर्डिंग अज्ञात ने फाडी

श्री किशोर जी मंदिर के सांस्कृतिक मंच में लगी होर्डिंग अज्ञात ने फाडी
  • श्री किशोर जी मंदिर के सांस्कृतिक मंच में लगी होर्डिंग अज्ञात ने फाडी
  • नगर पालिका ने कोतवाली पन्ना में शिकायत कर जांच कार्यवाही के लिए भेजा पत्र

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीते दिवस दिनांक ८ मार्च को श्री जुगल किशोर जी मंदिर में नवीन निर्मित सांस्कृतिक मंच का लोकापर्ण के पश्चात अज्ञात द्वारा बैक ड्रॉफ्ट में लगी होर्डिग बुरी तरह से फाड दिए जाने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही साथ सांस्कृतिक मंच में लगे हुए पंखों एवं साज-सज्जा को नुकसान पहँुचा गया। उक्त जानकारी के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना को लिखित पत्र देकर अज्ञात अपराधिक प्रवत्ति के लोगों पर कार्यवाही मांग की गई है। नगर पालिका द्वारा इस संबंध में सीसीटीव्ही कैमरे का विडियो क्लिप व फोटो भी थाना प्रभारी को उपलब्ध कराया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना द्वारा दिए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि दिनांक ८ मार्च को श्री जुगल किशोर जी मंदिर के प्रागंण सांस्कृतिक मंच का लोकापर्ण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा आयोजित किया गया लोकापर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष भाजपा विष्णुदत्त शर्मा, विशेष अतिथि विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह तथा नगर पालिका पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय की अध्यक्षता मेंं आयोजित होकर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मंच के ऊपर होर्डिग बैक ड्रॉफ में उक्त सम्मानीय जनप्रतिनिधियों की फोटो लगी हुई थी कार्यक्रम के पश्चात कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा होर्डिग को बुरी तरह से फाड दिया एवं नवीन सांस्कृतिक मंच पर लगे हुए पंखों एवं साज-सज्जा को नष्ट करने का कार्य किया गया जिससे शासकीय सम्पत्ति को नुकसान एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई एवं सम्मानीय जनप्रतिनिधियों के गरिमा को ठेस पहिची है।

यह भी पढ़े -सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान करते पाए गए लोगों पर पुलिस ने की कार्यवाही

इनका कहना है

मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना का पत्र प्राप्त हुआ है जिस पर जांच करते हुए जो भी उचित तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

रोहित मिश्रा

नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना

Created On :   10 March 2024 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story