Panna News: पूर्व मंत्री ने ग्राम कटरा में किया राष्ट्रीय पोषण पखवाडा का शुभारंभ, नवीन आंगनबाडी भवन को किया हैण्डओवर

पूर्व मंत्री ने ग्राम कटरा में किया राष्ट्रीय पोषण पखवाडा का शुभारंभ, नवीन आंगनबाडी भवन को किया हैण्डओवर
  • पूर्व मंत्री ने ग्राम कटरा में किया राष्ट्रीय पोषण पखवाडा का शुभारंभ
  • नवीन आंगनबाडी भवन को किया हैण्डओवर

Panna News: महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार पन्ना जिले में भी 8 से 22 अप्रैल तक सातवें राष्ट्रीय पोषण पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशन में समस्त विकासखण्ड में नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस क्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पन्ना विकासखण्ड के ग्राम कटरा में पोषण पखवाडा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पोषण प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य परीक्षण व जांच शिविर भी लगाया गया। पूर्व मंत्री ने नवीन आंगनबाडी भवन को विभाग को हैण्डओवर भी किया। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान अंतर्गत इस जनआंदोलन के कार्यक्रम से आमजन भी जुड़ें और जनसमुदाय को जागरूक कर राष्ट्रीय पोषण पखवाडा के कार्यक्रम में सहभागी बनें।

पूर्व मंत्री द्वारा कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थितजनों को पोषण पखवाडा की शपथ भी दिलाई गई। ग्राम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मोटे अनाज जैसे जौ, बाजरा, मक्का, कोदो, ज्वार इत्यादि से खाद्य पकवान बनाने और इसके उपयोग सहित स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषणयुक्त आहार से व्यंजन तैयार कर कुपोषण से बचाव की जानकारी तथा घर में पोषण वाटिका लगाने की समझाईश भी दी गई। पोषण का महत्व व गर्भवती एवं धात्री माताओं को स्तनपान एवं पूरक पोषण आहार की मात्रा के बारे में भी आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया। इसके अलावा गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी उदल सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ आनंद शुक्ला, परियोजना अधिकारी अशोक कुमार विश्वकर्मा, पर्यवेक्षक ज्योत्सना श्रीवास्तव सहित नीलम द्विवेदी, करूणा अवस्थी, नीलेश कुमार पटेल व आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।

Created On :   11 April 2025 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story