Panna News: पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन

पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन
  • महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
  • पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन

Panna News: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण जागरूकता को बढावा देने, स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाने और समुदायों को सशक्त बनाने के लिए पोषण पखवाडा २०२५ मनाया जा रहा है। यह पहल मिशन पोषण २.० का हिस्सा है जो सामुदायिक सहभागिता प्रक्रियाओं को सुदृढ बनाने और व्यक्तियों और समुदायों दोनों के सशक्तिकरण को बढावा देने पर केन्द्रित है। इस अवसर पर शाहनगर विकासखण्ड के ताखौरी आंगनबाडी केन्द्र में जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं परियोजना अधिकारी शाहनगर श्रीमती राजकुमारी सिंह की उपस्थिति में पोषण पखवाडा कार्यक्रम आयोजित कराया गया। पोषण पखवाडा अंतर्गत प्रथम १००० दिवस में पोषण का महत्व, गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य एवं टीकाकरण विषय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर गर्भवती महिलायें, किशोरी, बच्चे एवं समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

Created On :   12 April 2025 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story