- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- देवेन्द्रनगर में राष्ट्रीय पोषण...
Panna News: देवेन्द्रनगर में राष्ट्रीय पोषण पखवाडा की गतिविधियों का आयोजन

Panna News: पन्ना जिले में राष्ट्रीय पोषण पखवाडा आयोजन की गतिविधियों के क्रम में नगर परिषद देवेन्द्रनगर के चिल्ड्रन पार्क के टाउन हॉल में कार्यक्रमआयोजित किया गया। इस अवसर पर पोषण प्रदर्शनी भी लगाई गई तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हितग्राहियों की स्वास्थ्य जांच कर दवाईओं का वितरण किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी उदल सिंह ठाकुर द्वारा मोटे अनाज की उपयोगिता तथा पोषण वाटिका के महत्व सहित पूरक पोषण आहार तथा स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण एवं स्वच्छता के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। संपर्क एप एवं पोषण ट्रेकर एप की ऑनलाइन प्रविष्टियों का हितग्राहियों द्वारा स्वयं अवलोकन करने की जानकारी भी दी गई।
साथ ही वजन निगरानी, पोषण आहार वितरण, खाना-नाश्ता जैसे उपलब्ध होने वाली समस्त सुविधाओं और गतिविधियों को भी विभागीय पोर्टल के जरिए अवलोकन करने के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता शोभल राजे द्वारा पांच आंगनबाडी केन्द्रों के लिए 50 कुर्सियां प्रदान की गईं। जनसामान्य को भी आंगनबाडी केन्द्रों के लिए खिलौने, पाठ्य सामग्री, बच्चों के विकास के लिए उपकरण, कुर्सी-टेबल इत्यादि सामग्री दान करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी अशोक कुमार विश्वकर्मा सहित पर्यवेक्षक सादिया रूखसार, उमा कुशवाहा, करूणा अवस्थी, नीलेश कुमार पटेल भी उपस्थित रहे।
Created On :   12 April 2025 12:59 PM IST