- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हनुमान जन्मोत्सव पर महाराज सागर...
Panna News: हनुमान जन्मोत्सव पर महाराज सागर हनुमान जी मंदिर का भव्य लोकार्पण आज

- हनुमान जन्मोत्सव पर महाराज सागर हनुमान जी मंदिर का भव्य लोकार्पण आज
- विधायक निधि और निकाय के सहयोग से 11 लाख रुपये की लागत से हुआ सौंदर्यीकरण
Panna News: शहर के वार्ड क्रमांक ०1 स्थित प्राचीन हनुमान जी मंदिर, महाराज सागर में आज हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य लोकार्पण किया जाएगा। मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से प्राप्त ०2 लाख रुपये और नगर पालिका द्वारा अतिरिक्त व्यय किए गए ०9 लाख रुपये की राशि से निर्मित आरसीसी शेड एवं अप्रोच सीसी का लोकार्पण प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय करेगीं। यह लोकार्पण समारोह प्रात: 11 बजे मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, वार्ड की पार्षद श्रीमती उमा रामअवतार पाठक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढपाले सहित अन्य पार्षदगण एवं शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे। मंदिर के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत निर्मित आरसीसी शेड में आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है जो मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगाएगी। इस पूरे कार्य को नगर पालिका के उपयंत्री लोकेंद्र सिंह परमार की देखरेख में सफलतापूर्वक किया गया है। उल्लेखनीय है कि महाराज सागर स्थित जय श्री हनुमान जी का यह मंदिर शहर के प्राचीन और श्रद्धेय स्थलों में से एक है। मंदिर के सौंदर्यीकरण से श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना और दर्शन करने में और भी अधिक सुविधा मिलेगी। आज के लोकार्पण समारोह को लेकर शहर के श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
हनुमान जन्मोत्सव पर आज होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम
अंजनी पुत्र, पवनसुत श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव १२ अप्रैल को पूरे जिलेभर में श्रृद्धा के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व मिर्जा राजा तलैया स्थित श्री हनुमान मंदिर में अखण्ड रामायण का शुभारंभ किया गया जो १२ अप्रैल को समाप्त होगी तदोपरांत हवन पूजन किया जायेगा। पंडित मुरारीलाल थापक ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम ७:३० बजे परम्परानुसार वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जन्मोत्सव मनाया जायेगा। उन्होंने शहर के श्रृद्धालुओं से आयोजित किये जा रहे धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया है। वहीं सिंचाई कालोनी स्थित मंदिर में सायंकाल ४ बजे से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा। श्रृद्धालु महिलाओं द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया है। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों को रंग-बिरंगी आकर्षक लाइटों से सजाया गया है।
राधारमण मंदिर में भी मनाई जायेगी हनुमान जयंती
पन्ना शहर के रामबाग स्थित श्री १००८ श्री राधारमण बिहारी जू मंदिर परिसर में स्थापित श्री हनुमान जी मंदिर में पवन पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव आज शनिवार १२ अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। साथ ही रामचरित मानस के सुंदरकाण्ड का संगीतमय पाठ किया जाना सुनिश्चित किया गया है। नगर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से दोपहर १२ बजे जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है।
Created On :   12 April 2025 12:44 PM IST