- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अंतर विभागीय टूर्नामेण्ट का फायनल...
Panna News: अंतर विभागीय टूर्नामेण्ट का फायनल मैच आयोजित, पुलिस-११ बनीं विजेता

- अंतर विभागीय टूर्नामेण्ट का फायनल मैच आयोजित
- पुलिस-११ बनीं विजेता
Panna News: छत्रशाल क्रिकेट स्टेडियम में २२ मार्च से ०६ विभागों की टीमों का टूर्नामेण्ट आयोजित कराया जा रहा था। जिसमें हर विभग की टीम में पन्ना शहर के सभी खेलने वाले खिलाडियों को मौका दिया गया। ६-६ खिलाडियों को टूर्नामेण्ट की सभी टीमों में शामिल किया गया था। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज दिनांक १० अप्रैल २०२५ को पुलिस 11 और स्वास्थ्य 11 द्वारा खेला गया। स्वास्थ्य विभाग-११ द्वारा टॉस जीतकर आज पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया गया। निर्धारित 15-15 ओवरों के मैच में स्वास्थ्य विभाग-11 की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। बाद में अच्छी बल्लेबाजी की गई और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रूबल बुंदेला द्वारा 35 रन, गुड्डु बुंदेला द्वारा 39 रन और नीरज रजक द्वारा 28 रन की पारी खेली गई। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम 157 रन बना सकी। पुलिस विभाग की तरफ से विकास प्रताप सिंह द्वारा ०2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट व पन्ना कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा द्वारा 3 ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए गए। टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक फाइनल मुकाबले में ही टीआई श्री मिश्रा द्वारा ली गई। 158 रन के लक्ष्य को पाने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से वीरेंद्र द्वारा शानदार शुरुआत दी गई।
वीरेंद्र ने 37 रन एवं नीरज रैकवार द्वारा 26 रनों की उपयोगी पारी खेली गई। पन्ना के स्टार बल्लेबाज आशीष खरे द्वारा शानदार 18 गेदों में 58 रन बनाए। वहीं टीआई रोहित मिश्रा द्वारा 36 रन की पारी खेलकर पुलिस टीम को विजेता बनाया। प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड रूबल बुन्देला को दिया गया। बेस्ट बॉलर का अवार्ड पुलिस-11 के प्लेयर अजीत यादव एवं राजस्व-11 की टीम में रहे विक्रम बुंदेला को बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड दिया गया। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीआई रोहित मिश्रा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। आज के मैच के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी श्रीमती वंदना चौहान, एसडीएम साहब नागवंशी, एसडीओपी पन्ना एस.पी. सिंह बघेल, रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह एवं टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तहसीलदार पन्ना अखिलेश प्रजापति, टीआई रोहित मिश्रा, वाजिद अली व ऋषभ प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
Created On :   12 April 2025 12:26 PM IST