Panna News: प्रेम प्रसंग में बाधा बने पिता की बेटी ने प्रेमी से करवाई हत्या

प्रेम प्रसंग में बाधा बने पिता की बेटी ने प्रेमी से करवाई हत्या
  • प्रेम प्रसंग में बाधा बने पिता की बेटी ने प्रेमी से करवाई हत्या
  • अंधे हत्याकाण्ड का २४ घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
  • दोनों आरोपी गिरफ्तार पहुुंचे जेल

Panna News: पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमजूपुर गांव के समीप जंगल किनारे रहने वाले बकरी पालक रामकेश यादव की हत्या की वारदात का २४ घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए थाना पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया। जिसमें उसकी बेटी ने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने पिता को प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया है। बता दें कि ८-९ अप्रैल की दरम्यानी रात्रि घर के समीप मैदान में चारपाई पर सो रहे ५० वर्षीय रामकेश यादव की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इस निर्मम हत्याकाण्ड के बाद से जंगल किनारे डेरा बनाकर रहने वाले सैकड़ो लोगो मेंं भय का वातावरण व्याप्त था तथा यथा लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। इस नृशंस हत्याकाण्ड की गंभीरता को देखते हुए पन्ना पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा पुलिस को घटना के शीघ्र खुलासे के सख्त निर्देश दिए गए थे। लिहाजा अजयगढ एसडीओपी राजीव सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन तथा धरमपुर थाना प्रभारी बलवीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर पंचमपुर गांव निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति राजू डुमार उम्र ३५ वर्ष को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में उसने बतलाया कि मैन और मृतक रामकेश एक साथ जंगल में बकरियां चराने जाते थे जिस दौरान मेरी दोस्ती उसकी बेटी रामबाई से हो गई तथा हम लोग तीन साल से लगातार चोरी छिपे मिलते थे इस बात की भनक लगते ही मृतक ने इसका विरोध करते हुए अपनी बेटी को दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने बतलाया कि इसी बात से नाराज मृतक की बेटी ने अपने पिता को ठिकाने लगाने की बात मुझसे कही। घटना दिनांक ०८ अप्रैल की रात्रि १० बजे रामबाई ने फोन पर मुझे बताया कि मैने चाय में नींद की गोली मिलाकर पिता को खिला दी है जिससे वे सो गए। मेरे घर पहुंचने पर रामबाई ने कहा मैं महुआ बीनने जा रही हूं तो पिता रामकेश को मार देना। मैंने मौका पाते ही उसकी गर्दन पर कुल्हाडी से वार करते ही जान से मार दिया। पुलिस द्वारा आरोपी राजू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी जप्त कर मृतक की बेटी को भी गिरफ्तार करते हुए दोनों को आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की गई। इस अंधे हत्याकाण्ड के खुलासे में धरमपुर थाना प्रभारी बलवीर सिंह, साइबर सेल प्रभारी अनिल सिंह राजपूत, एएसआई प्रतीम सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक प्रजापति, जीतेन्द्र मिश्रा एंव शिवचरण, आरक्षक विनोद बृजेश, अमित, निश्चल, सोनू खटीक वरूण महिला आरक्षक आकांक्षा, सविता का सरहानीय योगदान रहा।

Created On :   11 April 2025 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story