पन्ना: जांच पूरी होने के बाद ही वितरित की जाये बच्चों को गणवेश

जांच पूरी होने के बाद ही वितरित की जाये बच्चों को गणवेश
  • विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व बीआरसीसी पवई को एक पत्र लिखकर मांग की
  • जांच पूरी होने के बाद ही वितरित की जाये बच्चों को गणवेश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पवई के उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह ने गत रोज १ मार्च को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व बीआरसीसी पवई को एक पत्र लिखकर मांग की है कि जब तक गणवेश की गुणवत्ता की जांच पूरी न हो जाये तब तक छात्र-छात्राओं को गणवेश वितरित न की जाये। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि दिनांक १२ जनवरी २०२४ को ग्राम खबरी (कल्दा) सिलाई सेंटर का बीआरसी एवं मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया था जिसमें कपडे की गुणवत्ता एवं जो कपडा सिलाई सेंटर में उपलब्ध था शासन के मापदण्ड अनुसार जो पास किया गया था उसमें अंतर पाया गया था। जिसके संबध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं पवई को पत्र द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसकी जांच अभी विचारधीन है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री सिंह ने आग्रह किया है कि जब तक जब तक जांच पूरी नहीं होती है तब तक विद्यालयों में गण्वेश का वितरण न किया जावे साथ ही बाद में गणवेश अभिभावकों एवं स्कूल में अध्यक्षों की सहमति से वितरित की जावे।

यह भी पढ़े -खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से विष्णुदत्त शर्मा फिर बने भाजपा प्रत्याशी

Created On :   3 March 2024 11:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story