पन्ना: बाइक की डिग्गी का लाक तोडकर पांच मिनट में दो लाख रूपए की हुई चोरी

बाइक की डिग्गी का लाक तोडकर पांच मिनट में दो लाख रूपए की हुई चोरी
  • बाइक की डिग्गी का लाक तोडकर पांच मिनट में दो लाख रूपए की हुई चोरी
  • स्टेट बैंक की शाखा गुनौर की ठीक सामने हुई वारदात, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर में शातिर चोर-बदमाश लंबे समय से सक्रिय होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा गुनौर से एक व्यापारी द्वारा निकाली गई दो लाख रूपए की रकम डिग्गी में रखे जाने के पांच मिनट के अंदर ही अज्ञात चोर द्वारा डिग्गी का लॉक तोडकर चोरी कर लिए जाने की घटना सामने आई है। घटना की रिपोर्ट गुनौर थाना में फरियादी रवि जैन पिता मनोज कुमार जैन उम्र २२ वर्ष निवासी जैन मोहल्ला थाना गुनौर में दर्ज कराई गई है जिसमें उन्होंने घटना को लेकर बताया कि कि हायर सेकेण्डरी स्कूल के सामने उनकी हार्डवेयर की दुकान है। दिनांक ७ मई २०२४ को करीब ११:३० बजे वह स्टेट बैंक शाखा गुनौर से रूपए निकालने के लिए गया था।

यह भी पढ़े -अजयगढ में भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, नगर में निकाली गई शोभायात्रा

बैंक में उन्होंने अपने खाते से चैक द्वारा दो लाख रूपए की नगद रकम निकाली गई जिसमें पांच-पांच सौ रूपए के नोटों की चार गड्डियां थीं। रूपए निकलने के बाद बैंक से बाहर निकलकर उसके द्वारा मोटरसाइकिल की डिग्गी में पांच-पांच सौ रूपए की चारों गड्डी कुल दो लाख रूपए की रकम रख दी तथा पासबुक में इण्ट्री कराने के लिए बैंक के अंदर चला गया और करीब पांच मिनट के बाद बाहर निकला तो उसने देखा कि मोटरसाइकिल की डिग्गी का ताला टूटा था। डिग्गी में जिस थैले में रूपए रखे थे वह गायब था कोई अज्ञात चोर डिग्गी का ताला तोडकर चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा ३७९ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। स्टेट बैंक जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की ठीक सामने हुई चोरी की वारदात से लोगों में चोरी की घटनाओं को लेकर दहशत बढ गई है वजह है प्रतिदिन बडी संख्या में लोग बैंक से संबधित कार्यों और रूपयों की निकासी एवं जमा करने को लेकर पहुंचते हैं और उन्हें ऐसी स्थिति में अपनी रकम की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है। बहरहाल पुलिस मामला दर्ज करने के बाद विवेचना में लग गई है। अब देखना होगा कि दो लाख रूपए की बडी रकम की हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने में पुलिस कब तक सफल हो पाती है।

यह भी पढ़े -जिला अस्पताल में पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि, वाटर कूलर खराब, गर्म पानी पीने को मजबूर मरीज व परिजन

Created On :   11 May 2024 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story