सीएम राईज विद्यालय ककरहटी में किया गया वृक्षारोपण

सीएम राईज विद्यालय ककरहटी में किया गया वृक्षारोपण

डिजिटल डेस्क, ककरहटी नि.प्र.। सीएम राईज विद्यालय ककहरटी में प्राचार्य इन्दिरा राजे बुन्देला के सानिध्य में वन विभाग की ओर से एसडीओ कृष्णा मरावी एवं रेन्जर अभिषेक दुबे द्वारा पर्यावरण के लिए वृहद वृक्षारोपण पौधों का कराया गया। सीएम राईज स्कूल में अतिथि के रूप में समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती इंदिरा राजे बुन्देला ने विद्यालय परिवार की ओर से वन विभाग के पधारे अधिकारी एसडीओ कृष्णा मरावी, रेन्जर अभिषेक दुबे, समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारियों का तिलक लगाकर पुष्प भेंटकर आत्मीय स्वागत कराया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य इन्दिरा राजे बुन्देला ने वृक्षारोपण के महत्व को बताया। इसी कड़ी में रेन्जर अभिषेक दुबे ने भी बच्चों को जानकारी दी कि वृक्षारोपण हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक है और सभी को संकल्प दिलाया कि पौधारोपण कर उसकी सेवा व रक्षाकर अपने परिवार की तरह करेंगे। वहीं कैलाश त्रिपाठी ने कहा कि वृक्ष व प्राणी जगत एक दूसरे के पूरक हैं वृक्षों के बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। कार्यक्रम उपरांत छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्य इन्दिरा राजे बुन्देला, एसडीओ कृष्णा मरावी, रेंजर अभिषेक दुबे, समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक सुधीर मिश्रा तथा वन विभाग से डिप्टी रेन्जर देवेंद्र सिंह, बीट गार्ड जगदीश, खेमचंद सेन व सुरक्षा गार्डों ने भी पौधे रोपित किये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आर.एस. द्विवेदी ने किया।

Created On :   24 Aug 2023 6:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story