युवाओं को प्रशिक्षण: कौशल विकास और उद्यमिता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

कौशल विकास और उद्यमिता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • कौशल विकास और उद्यमिता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित करना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के तत्वावधान में कौशल विकास और उद्यमिता पर एक दिवस से लेकर डेढ माह तक के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित करना एवं उद्यमिता विकास के प्रति जागरूक करना है। सेडमैप की कार्यकारी संचालक अनुराधा सिंघई से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सभी जिलों में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविरए सात दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम और डेढ माह के लिए उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में 15 मार्च तक संपन्न किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार व स्वरोजगार को बढावा देने के लिए उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क रखे गए हैं। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा उद्यम स्थापना से संबंधित जानकारी के साथ ही शासकीय स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।

यह भी पढ़े -आजीवन कारावास की सजा से दण्डित फरार स्थाई वारंटी को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार

साथ ही उद्योग स्थापना के इच्छुक व्यक्तियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत 200 उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण में 6 हजार, 150 प्रबंध विकास कार्यक्रम में 3 हजार और 50 उद्यमिता जागरूकता शिविर में 13 हजार 7 सौ युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले युवा जिला समन्वयकों से संपर्क कर सकते हैं। जिनके बारे में वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध है। प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिले की आवश्यकतानुसार चयनित ट्रेड में 30-30 युवाओं के बैच को प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना पर तीव्रगति से काम किया जा रहा है। देश.विदेश सभी जगह ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो कुशल व प्रशिक्षित हों।

यह भी पढ़े -स्वच्छता अभियान से नागरिकों को जोडने के लिये 22 जनवरी तक चल रहा है विशेष अभियान

Created On :   16 Jan 2024 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story