पन्ना: यातायात पुलिस ने नेशनल पब्लिक विद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान

यातायात पुलिस ने नेशनल पब्लिक विद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान
  • पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार
  • यातायात पुलिस ने नेशनल पब्लिक विद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में यातायात प्रभारी पन्ना निरीक्षक नीलम लक्षकार ने यातायात स्टाफ के साथ शहर के नेशनल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूलो में गुड सेमेरिटन योजना के विषय में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के बीच कार्यक्रम आयोजित कर योजना के विषय में बताया गया कि सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संचालित यह योजना जिसके तहत ऐसे नेक व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाता है जिसने सडक़ दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर उसका जीवन बचाया हो।

यह भी पढ़े -अमृत-२ के तहत बिछाई जा रही पाईप लाईन में व्यापक अनियमितता के आरोप, वार्ड क्रमांक १४ एवं ११ के पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा पत्र

पुरस्कार स्वरूप नेक व्यक्ति गुड सेमेरिटन को 5000 की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता होती है जो समय पर उपलब्ध न होने पर ऐसे व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या व्यक्ति स्थाई रूप से अपंग हो जाता है सडक़ दुर्घटना में मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई है। जिसका उद्देश्य आमजन को घायल व्यक्तियों की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित कर दुर्घटना के गोल्डन आवर में पीडित व्यक्ति को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाना है। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को योजना व यातायात नियमों से संबधित पम्पलेट का भी वितरण किया गया। यह भी पढ़े -भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की कल निकलेगी रथयात्रा, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ मंदिर पहुंचकर लिया जायजा

Created On :   6 July 2024 11:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story