पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को एक घण्टे में दिखे दस बाघ

पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को एक घण्टे में दिखे दस बाघ
  • पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को एक घण्टे में दिखे दस बाघ
  • पूर्व विधायक सुनील जैन सहित पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्राकृतिक सौंदर्य का मकान पन्ना राष्ट्रीय उद्यान जहां प्राचीन गुफायें, घने जंगल और जीवन्त वन्य जीवन का अनोखा संगम है। हाल ही में मंगलवार ६ फरवरी को आये अंगुतकों का कहना है कि उन्हें यहां का अनुभव अद्वितीय और अविस्मरणीय रहा। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का पुर्नविस्थापन विश्व मानचित्र में अपनी पहचान बना चुका है। पिछले कुछ समय से यहां की कुछेक साइड पर बाघों का दिखना दूभर सा हो गया था लेकिन मंगलवार सुबह पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें पन्ना टाइगर रिजर्व की मडला साईट के करीब २० से २२ किमी के रूट में एक, दो या तीन नहीं पूरे दस बाघ देखने को मिले। सागर जिले के देवरी विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील जैन को यह अविस्मरणीय दृश्य निहारने का अवसर मिला। श्री जैन ने बतलाया कि मैं पूर्व में भी पन्ना टाइगर रिजर्व का आठ से नौं बार भ्रमण कर चुका हूं लेकिन मुझे कभी भी एक या दो बाघ से ज्यादा देखने को नहीं मिले।

यह भी पढ़े -जिला पंचायत सदस्य अनीता सिंंह ने रैपुरा सरपंच को सौंपी ई-कचडा वाहन

एक बार तो बगैर बाघ देखे ही लौटना पडा लेकिन मंगलवार सुबह ८:१५ से ०९:३० बजे के बीच एक के बाद एक पूरे दस बाघ देख मन अभिभूत हो गया। पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचे पर्यटक बतलाते हैं कि राष्ट्रीय उद्यान में आंगुतकों को वन्य जीवन के संपर्क में लाकर उन्हें प्राकृतिक सुंदरता के संगत का अनुभव कराया। वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व का मनमोहक वातावरण हमें प्राकृतिक सौंदर्य के साथ संवाद करने का मौका दिया। वन्य प्राणियों को देख पर्यटकों ने अपने-अपने कैमरे में उस सुनहरे पल को कैद कर लिया। पूर्व विधायक सुनील जैन के साथ कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू, राजा सेन अध्यक्ष पिछडा वर्ग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -मेडिकल स्टोरों का हुआ निरीक्षण, जानकारी लगते ही दुकान बंद कर भागे कई संचालक

Created On :   9 Feb 2024 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story