पन्ना: सतत पुनर्वास शिक्षा पर तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

सतत पुनर्वास शिक्षा पर तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न
  • स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पन्ना-जनकपुर
  • सतत पुनर्वास शिक्षा पर तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पन्ना-जनकपुर के तत्वाधान में दिव्यांग जनों के लिए विशेष शिक्षा अंतर्गत सत्त पुनर्वास शिक्षा (सीआरसी) पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनांक २९ फरवरी से २०२४ से ०२ फरवरी २०२४ तक आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रदेश तथा देश के अलग-अलग राज्यों से आए विशेष शिक्षा प्रशिक्षित १८० शिक्षको ने भाग लिया आयोजित कार्यक्रम में ट्रेनिंग टू बी के टीचर इन कॉलेज एण्ड इन्सिटियूट विषय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

यह भी पढ़े -अजयगढ स्टेडियम में बनी दुकानों का आरक्षण हुआ सम्पन्न

विषय विशेषज्ञों सुनील सिंह तोमर,श्रीमती आरती तोमर, डॉ. अरविन्द सिंह, डॉ. नीलेश कुमार, श्रीमती स्वाती सिंह, रूपेन्द्र पटेल द्वारा सत्त पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम के उद्देश्यों तथा इसके अंतर्गत किए जा रहे कार्याे नवीन चुनौतियों और हुए परिवर्तनों की जानकारी सहभागियों को आयोजित सत्रो के दौरान दी गई। कार्यक्रम का समन्वय अलोक कुमार यादव द्वारा किया गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम समापन आज आयोजित किए गए कार्यक्रम में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष भाजपा राजेन्द्र कुशवाहा,नगर महामंत्री राजकुमार वर्मा, महाविद्यालय संचालक डॉ. अरविन्द सिंह, दिनेश सिंह द्वारा अतिथियों विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

यह भी पढ़े -वनपरिक्षेत्र धरमपुर के पयारी में रोजगार उन्मुखी शिविर का हुआ आयोजन


Created On :   3 March 2024 11:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story