पन्ना: अवैध रूप से गांजा लेकर पहुँचे तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच किलो छ: सौ ग्राम गांजा जप्त

अवैध रूप से गांजा लेकर पहुँचे तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच किलो छ: सौ ग्राम गांजा जप्त
  • अवैध रूप से गांजा लेकर पहुँचे तीन आरोपी गिरफ्तार
  • पांच किलो छ: सौ ग्राम गांजा जप्त
  • गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला शामिल

डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। पन्ना जिले की बृजपुर थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से गांजा लेकर पहँुचे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए ५ किलो ६०० ग्राम गांजा जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला शामिल है जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमें रानी उर्फ संतो आदिवासी पति प्रफुल्ला आदिवासी उम्र 33 वर्ष निवासी सोरी बेगैसल थाना कन्टामल जिला बौध्य उङीसा, सोनू उर्फ रावेन्द्र कुशवाहा पिता हल्काई कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी इटवाँ मङैयन चौकी बराछ थाना कोतवाली पन्ना,सोनू राणा पिता दीनबन्धू राणा उम्र 24 साल निवासी झारसुगङा पुरानी वस्ती झारेश्वर मंदिर के पास थाना झारसुगङा जिला झारसुगङा उङीसा शमिल है। अवैध रूप से गांजे के मामले में चौेथे जिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है उसका नाम सुरजीत पद्यान पिता जम्बेश्वर पद्यान निवासी तरभा थाना तरभा जिला सोनपुर उङीसा बताया गया है।

यह भी पढ़े -डोभा गांव के समीप पहुंच गई थी बाघिन, पीटीआर की टीम ने किया रेस्क्यू

बृजपुर थाना पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी सामने आई है दिनांक २ मई को बृजपुर थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी उडीसा के कुछ व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर नागौद की ओर से बस से नागौद-कालिंजर मार्ग पहुंच रहे है सूचना की जानकारी थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा आवश्यक तैयारियांं की गई एवं टीम तैयार करते हुए मुखबिर की सूचना के अनुसार उमरी तिरहा पहँुचे जहां पर पुलिस टीम द्वारा बस के आने का इंतजार किया गया कुछ समय बाद पहँुची बस से महिला तथा अन्य दो संदिग्ध नीचे उतरे जो कि उतरने के बाद उमरी की ओर जाने लगे। संदिग्ध दोनो व्यक्तियों से एक व्यक्ति थैला लिए हुए था महिला पीछे थी जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए रोका गया और पँूछताछ की गई एवं विधिवत रूप से तलाशी को लेकर कार्यवाही की गई पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में थैले के अंदर पन्नी में गांजा भरा पाया गया जिसकी तौल कराये जाने पर लगभग ५ किलो ६०० ग्राम पाए गए गांजे को पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है पकडी गई महिला तथा दो व्यक्तियो द्वारा गांजा उन तीनो होना स्वीकार किया गया तथा बताया गया गांजे के उनके द्वारा सतना बस स्टैण्ट से सुरजीत पद्यान पिता जम्बेश्वर पद्यान निवासी तरभा थाना तरभा जिला सोनपुर उङीसा से विक्रय के लिए गया था जिस पर पुलिस द्वारा चार आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया पकडी गई महिला दो अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी की गई चौथे आरोपी की गिरफ्तारी शेष है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दर्ज प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़े -तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से स्कूटी पर सवार मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत

Created On :   4 May 2024 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story