विद्यालय तक नहीं है पहुंच मार्ग, कीचडयुक्त मार्ग से निकलने को मजबूर छात्र-छात्रायें

विद्यालय तक नहीं है पहुंच मार्ग, कीचडयुक्त मार्ग से निकलने को मजबूर छात्र-छात्रायें

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। ग्राम पंचायत मानिकपुर अंतर्गत कटन चौराहे पर स्थित शासकीय हाईस्कूल मानिकपुर कला जहां विद्यालय तक पहुंचने के लिए आज तक सडक निर्माण कार्य नहीं करवाया गया है। वहीं विद्यालय के समीप ही स्थित एक निजी भूमि पर यदि भूमि स्वामी द्वारा तारबाडी करवा दी जाती है तो विद्यालय तक पहुंचने वाला एक मात्र मार्ग भी समाप्त हो जायेगा। वहीं इस भूमि पर बरसात के कारण कीचड हो जाता है जिससे छात्र व शिक्षक इस कीचडयुक्त मार्ग से ही विद्यालय जाने को मजबूर हैं जिससे उनकी यूनिफार्म भी खराब हो जाती है। ऐसे में जब शासन-प्रशासन द्वारा शासकीय विद्यालयों के शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास करने के साथ ही विद्यालयों को सर्वसुविधायुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें विद्यालयों को मूलभूत सुविधायें पहुंच मार्ग तो कहीं पेयजल का अभाव इन प्रयासों की पोल खोलता नजर आ रहा है।

इनका कहना है

मैंने सडक निर्माण के लिए आवेदन पत्र लिखा है छात्रों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। बारिश के समय इसी कारण से छात्रों की उपस्थिति भी कम हो जाती है।

अरूण कुमार मिश्र

प्रभारी प्राचार्य

Created On :   18 Aug 2023 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story