केनकाठा पशु प्रजनन क्षेत्र पवई में हुई चोरी

केनकाठा पशु प्रजनन क्षेत्र पवई में हुई चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। केनकाठा पशु प्रजनन क्षेत्र पवई में रखी सामग्री की चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सालय पवई में पदस्थ रमेश चंद्र गुप्ता पिता स्वर्गीय पंचमलाल गुप्ता उम्र ५५ वर्ष निवासी पशु चिकित्सालय पवई द्वारा इस संबध में पवई थाने में रिपोर्ट लिखाई गई है। रिपोर्ट में उन्हें बताया कि केनकाठा पशु प्रजनन क्षेत्र गौसंदन पवई के सामने बना हुआ है। जहां पर रामप्रकाश आरख एवं स्वामीप्रसाद कोल भृत्य के पद पर है। भृत्य स्वामीप्रसाद कोल ने मुझे दिनाँक 24 जुलाई 2023 को सुबह 7:30 बजे सूचना दी कि दिनाँक 23 जुलाई २०23 को रात 11:30 बजे से 4 बजे के बीच केनकाठा पशु प्रजनन प्रक्षेत्र मे रखा सामान की चोरी हो गई है गेट टूटे है तब मै जाकर देखा तो वहा पर रखा सामान डीजल पंप पुराना 1 नग किमती करीबन 7000 रूपए, लोहे की साकल टूटी पुरानी 26 नग कीमती करीबन 3000 रूपए, लोहे के एंगल 32 नग कीमती करीबन 3000 रूपये, लोहे की खिडकिया पुरानी 2 नग कीमती करीब 2000 रूपये, टुटी कुर्सिया 4 नग कीमती 500 रूपये की कुल कीमती 14500 रूपये की नही मिली कोई अज्ञात चोर सात मे किबाड तोड कर चोरी कर ले गया है। पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५७,३८० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   4 Aug 2023 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story