पवई के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिर्राटा के ग्राम खलोंन में: ग्राम खलोंन का ट्रांसफारमर एक माह से जला, ग्रामीण हो रहे परेशान

ग्राम खलोंन का ट्रांसफारमर एक माह से जला, ग्रामीण हो रहे परेशान
  • ग्राम खलोंन का ट्रांसफारमर एक माह से जला
  • ग्रामीण हो रहे परेशान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के विकासखण्ड पवई के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिर्राटा के ग्राम खलोंन में लगभग एक माह से ट्रंासफारमर जला हुआ है और ग्रामवासी विद्युत न होने से रात में मच्छरों और बरसाती कीडों के काटने के कारण बीमार हो रहे हैं। वहीं एक माह से विद्युत सप्लाई न होने से छात्र-छात्राओं की पढाई भी प्रभावित हो रही है जिससे उनका भविष्य भी अंधकारमय हो रहा है। इस समस्या से विद्युत विभाग से लेकर प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दी गई परंतु आज दिनांक तक किसी के द्वारा कोई संज्ञान में न लेकर समस्या का समाधान नहीं करवाया गया।

यह भी पढ़े -खेत में चारा काटने गए बुजुर्ग आदिवासी दम्पत्ति की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत

वहीं लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों लाईनमैन और ओआईसी द्वारा मोटी रकम मांग कर नये ट्रांसफारमर रखवाने का सौदा किया जा रहा है। ग्रामवासी पैसे देने में सक्षम नही ंहैं जिससे उनकी इस समस्या की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जिला प्रशासन से समस्त ग्रामवासियों ने अपील की है कि ट्रांसफारमर रखवाया जाये जिससे ग्रामीणों को विद्युत की समस्या से निजात मिल सके।

यह भी पढ़े -17 सितंबर से जिले में प्रांरभ होगा स्वच्छता ही सेवा अभियान, कलेक्टर ने बैठक लेकर अभियान की सफलता के संबध में दिए निर्देश

Created On :   12 Sept 2024 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story