पन्ना: बफर क्षेत्र से सटे डोभा गांव तक पहुंचे बाघ को वन क्षेत्र में भेजा गया

बफर क्षेत्र से सटे डोभा गांव तक पहुंचे बाघ को वन क्षेत्र में भेजा गया
  • बफर क्षेत्र से सटे डोभा गांव तक पहुंचे बाघ को वन क्षेत्र में भेजा गया
  • पीटीआर ने हाथियों की मदद से किया आपरेशन, एक दिन पूर्व बैल का बाघ ने किया था शिकार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या अच्छी खासी बढ चुकी है। टाईगर रिजर्व के साथ ही बाघ बफर जोन की सीमा से सटे हुए क्षेत्रों तक दस्तक दे रहे हैं। गत दिवस गुरूवार ११ अप्रैल को ग्राम डोभा से लगे खेतों तक पहँुचे बाघ द्वारा एक बैल का शिकार किए जाने की घटना सामने आई और बाघ के आसपास के क्षेत्र में होने की पुष्टि हुई। जिसके चलते अंचल के ग्रामवासी बाघ से अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हो गए। मामले की जानकारी ग्रामीणों से पन्ना टाईगर रिजर्व को प्राप्त हुई जिसके बाद संबंधित बीट गार्ड एवं अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु उपस्थित भीड़ को हटाकर किल किए गए बैल एवं बाघ की लोकशन ली गई।

यह भी पढ़े -अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद द्वारा देवी मंदिरों में किया महाआरती का आयोजन

लोकशन पर बाघ की तलाश की गई तो बूढ़ा दहार नाले में बेशराम की झाडिय़ों के नीचे बाघ बैठा देखा गया जिसके बाद क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व सुचिता तिर्की द्वारा मौके पर पहँुचकर उपस्थित वन अमले को आवश्यक निर्देश दिए गए। मौके से ग्रामीणो को हटाने हेतु पुलिस चौकी बराछ से पुलिस बल मांगा गया। डोभा ग्राम में बाघ के हटने तक विद्युत व्यवस्था को बंद कराया गया। खेतो में काम रहे ग्रामीणों समझाइश देकर खेतों से हटाया गया बाघ को मुक्त मार्ग देने के लिए खेतों में से तार-बागड़ को हटाया गया तथा हाथियों को तत्काल डोभा ग्राम लाया गया जिसके उपरांत ११ अप्रैल को शाम को लगभग ५:३० बजे पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा उपसंचालक पन्ना टाईगर रिजर्व तथा वन्य प्राणी चिकित्सक पन्ना टाईगर रिजर्व के मार्गदर्शन में हाथियों की सहायता से जंगल की ओर बाघ को खदेडते हुए शाम ७ बजे वन क्षेत्र पहुंचाकर सुरक्षित किया गया।

यह भी पढ़े -पहाड़ी खेरा क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों में गिरी आकाशीय बिजली, युवक की मौत

Created On :   13 April 2024 10:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story