पन्ना: देवेंद्रनगर-बिरवाही मार्ग में रेल्वे पुल में पानी निकासी न होने से लबालब भरा पानी

देवेंद्रनगर-बिरवाही मार्ग में रेल्वे पुल में पानी निकासी न होने से लबालब भरा पानी
  • । देवेन्द्रनगर से बिरवाही जाने वाले रास्ते में रेल्वे लाईन का पुल बना हुआ
  • देवेंद्रनगर-बिरवाही मार्ग में रेल्वे पुल में पानी निकासी न होने से लबालब भरा पानी

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। देवेन्द्रनगर से बिरवाही जाने वाले रास्ते में रेल्वे लाईन का पुल बना हुआ है। जिसमें पानी की निकासी न होने के कारण तीन से चार फिट पानी भरा हुआ है। यहां से कई ग्रामों में जाने का रास्ता है। इस मार्ग में सभी राहगीरों को खासी परेशानी होती है। वर्तमान समय में महाविद्यालय की परीक्षायें संचालित हो रहीं हैं ऐसे में यहां से गुजरने वाले परीक्षार्थी जब पानी से भरे इस मार्ग से गुजरते हैं तो उनके कपडे खराब हो जाते हैं जिससे उन्हें काफी असुविधा होती है। यहां पुल के नीचे पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण पुल के नीचे लबालब पानी भरा रहता है और यहां से गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों के पहिए आधे से अधिक इसमें डूब जाते हैं। इस प्रकार पानी भरे होने से मार्ग भी ठीक ढंग से समझ में नहीं आता है जिससे कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। संबधित रेल्वे विभाग को चाहिए कि इस मार्ग में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था कराई जाये।

यह भी पढ़े -यातायात पुलिस ने नेशनल पब्लिक विद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान

इनका कहना है

मेरे संज्ञान में भी मामला आया है और मैंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आज ही निर्देश दिए गए हैं कि वहां पर पानी निकासी की व्यवस्था कराई जाये। संभवत: कल तक पूरे पानी की निकासी व्यवस्था बन जाएगी जिससे कोई आवागमन प्रभावित नहीं होगा।

पी.के. सिंह, सहायक यंत्री रेल्वे विभाग

यह भी पढ़े -ग्रीन कॉरीडोर के रूप में विकसित होगा बाइपास मार्ग, 18 जुलाई को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल करेंगे उद्घाटन

Created On :   6 July 2024 11:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story