पन्ना: कोतमा में होगा अवधिया स्वर्णकार समाज का अगला सम्मेलन

कोतमा में होगा अवधिया स्वर्णकार समाज का अगला सम्मेलन
  • अवधिया स्वर्णकार समाज की बढती सामाजिक उत्थान की प्रक्रिया
  • कोतमा में होगा अवधिया स्वर्णकार समाज का अगला सम्मेलन

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। अवधिया स्वर्णकार समाज की बढती सामाजिक उत्थान की प्रक्रिया के चलते आयोजित होने वाले वैवाहिक सम्मेलनों की राष्ट्रव्यापी सामाजिक प्रक्रिया एवं सामाजिक विकास की सोच को आगे बढाते हुए अगला सम्मेलन कोतमा में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में कोतमा, देवरी, बुढानपुर सहित जिला अनूपपुर सहित सम्पूर्ण समाज के तत्वाधान में विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाना है। उक्ताशय की जानकारी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ के नवनिर्वाचित महासिचव प्रमोद कुमार अवधिया ने देते हुए बताया कि अनूपपुर जिला में समाज की विभिन्न ईकाईयों जैसे अनूपपुर, अमिलिहार, चकेथी, मेडयिारास एवं चचाई आदि इकाईयों के सहित सम्पूर्ण समाज को एक करने की आगामी पहल के चलते सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग एवं तत्वाधान में तथा अवधिया स्वर्णकार समाज सहित सभी ईकाईयों, कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में संयोजक अशोक कुमार सोनी मिस्टर, सहसंयोजक उमेश सोनी अमिलिहा,

यह भी पढ़े -बरहाकला सरपंच की अभिनव पहल, सरपंच कन्यादान योजना से कराया १६वां विवाह

सहसंयोजक सभा मोहन सोनी, मेडियारास, सहसंयोजक पवन अवधिया बुढार, सहसंयोजक के.के. सोनी, प्रदेशाध्यक्ष रामलाल ढारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद सोनी गोहपारू कोयलांचल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सोनी मध्यांचल, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण अवधिया महाकौशल से प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवधिया विंध्याचल, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार अवधिया गुनौर जिला पन्ना, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता सोनी जबलपुर एवं समस्त प्रदेश के पदाधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में समाज की सभी इकाइयों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की जन भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए इस विशाल आयोजन में सम्मिलित होने एवं एक वर्ष पूर्व से उसकी तैयारी किए जाने का खाका तैयार किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिससे अधिक से अधिक वैवाहिक जोड़े आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंध सकें।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने पन्ना के खिलाड़ी गुजरात रवाना

Created On :   14 Feb 2024 5:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story