पन्ना: वन विभाग के आरोपियों को जबरन छुड़ाकर ले गया आरोपी

वन विभाग के आरोपियों को जबरन छुड़ाकर ले गया आरोपी
  • वन विभाग के आरोपियों को जबरन छुड़ाकर ले गया आरोपी
  • सरकोहा से वन भूमि को लेकर पकडे गए दो लोगों को लेकर आ रहे थे वन विभाग के कर्मचारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है वन भूमि पर अवैध उत्खनन को एवं अतिक्रमण को रोकना वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए चुनौती बना हुआ है। अवैध रूप से वन भूमि पर जबरिया अतिक्रमण करने के मामले में पकडे गए दो आरोपियों को रास्ते में मोटर साइकिल अड़ाकर एक दबंग आरोपी द्वारा उन्हें बलपूर्वक छुडा लिए जाने की घटना सामने आई है। इस संबंध में वन परिक्षेत्राधिकारी विश्रामगंज नितिन राजौरिया ने बताया कि वन परिक्षेत्र अंतर्गत सरकोहा बीट की वन भूमि में अतिक्रमण किए जाने की सूचना पर जांच कार्यवाही के लिए आज डिप्टी रेंजर काशी प्रसाद अहिरवार एवं आदेश चौधरी पहँुचे जहां पर आरोपियों गंगू पिता तातू कुशवाहा, कमलेश पिता तांगी निवासी कल्याणपुर द्वारा जमीन पर अतिक्रमण के लिए काम किए जा रहा था जिन्हें मना किया तो वह नहीं माने इस पर दोनों को डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड द्वारा पकडकर कार्यवाही के लिए पन्ना लाया जा रहा था दोनों आरोपियों को डिप्टी रेंजर जनकपुर स्थित महर्षि विद्या मंदिर लेकर पहँुचे तभी वहां पर सरकोहा का धीरू पिता गोविन्द यादव पहँुचा और अपनी मोटर साइकिल को सामने अडाकर रास्ता रोक लिए एवं हमारे दोनों कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौंच एवं धमकी देने लगा साथ ही पकडे गए दोनों आरोपियों को वन कर्मचारियों से छुड़ाते हुए अपनी मोटर साइकिल में लेकर भाग गया। आरोपी द्वारा जब यह अवैध कार्य किया जा रहा था उस समय का वीडियों भी बनकर हमारे कर्मचारियों द्वारा बनाया गया है पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट पन्ना कोतवाली दर्ज करवाई जा रही है।

यह भी पढ़े -केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा का भारतीय सांख्यिकी सेवा में हुआ चयन

Created On :   25 Feb 2024 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story