- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रिजल्ट से असंतुष्ट पांचवीं एवं...
पन्ना: रिजल्ट से असंतुष्ट पांचवीं एवं आठवीं के छात्र करा सकेंगे पुर्नमूल्यांकन, राज्य शिक्षा केन्द्र ने पहली बार दी सुविधा, आदेश हुए जारी
- रिजल्ट से असंतुष्ट पांचवीं एवं आठवीं के छात्र करा सकेंगे पुर्नमूल्यांकन
- राज्य शिक्षा केन्द्र ने पहली बार दी सुविधा, आदेश हुए जारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कक्षा पांचवीं और आठवीं के वह छात्र जो अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं उनके लिए राहत भरी खबर है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा ऐसे छात्र-छात्राओं को पुर्नमूल्यांकन कराने की सुविधा संबधी आदेश जारी किया गया था जो कि जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना की ओर से भी जारी कर दिया गया है। शासन स्तर से जारी आदेश के अनुसार वार्षिक लिखित परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा परीक्षा में सम्मिलित होने के बावजूद मूल्यांकन केन्द्र द्वारा अनुपस्थित दर्शाये जाने के कारण अनुत्तीर्ण घोषित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा पोर्टल पर पुर्नमूल्यांकन का प्रावधान किया गया है। जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के समन्वयक अजय गुप्ता ने बताया कि परीक्षा पोर्टल पर लॉगिन कर पुर्नमूल्यांकन विंडो को ओपन कर कक्षा पांचवीं व आठवीं का चयन कर सकेंगे।
यह भी पढ़े -पुलिस लाईन पन्ना में समर कैम्प का हुआ शुभारंभ, बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल सहित विभिन्न विधाओं में मिलेगा प्रशिक्षण
कक्षा चयन उपरांत चयनित कक्षा में उस विद्यालय के सभी अनुत्तीर्ण छात्रों की सूची प्रदर्शित होगी। प्रदर्शित सूची में जिन छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का पूर्नमूल्यांकन कराया जाना है उनका छात्रवार चयन किया जायेगा तपदोपारंत जिन विषयों को उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन किया जाना है उनका चयन करते हुए आवेदन को सबमिट किया जायेगा। परीक्षा पोर्टल पर एक छात्र हेतु पुर्नमूल्यांकन का आवेदन जमा करने का केवल एक ही अवसर प्राप्त होगा। ऐसे में छात्र के पुर्नमूल्यांकित किए जाने वाले विषय का सावधानीपूर्वक चयन कर आवेदन सबमिट किया जाना चाहिए। संस्था विद्यालय द्वारा आवेदन सबमिट करते ही सभी आवेदनों की सूची संबधित बीआरसीसी मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी तथा सहायक मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी के यूजर आईडी पर प्रदर्शित होगी।
यह भी पढ़े -महिला बहुउद्देश्यीय प्रशिक्षण केन्द्र में मनाया गया विश्व नर्सेस डे
१३ मई २०२४ तक होंगे आवेदन
उत्तर पुस्तिकाओं के पुर्नमूल्यांकन हेतु संस्था/विद्यालय द्वारा परीक्षा पोर्टल पर दिनांक १३ मई २०२४ तक आवेदन सबमिट किये जा सकेंगे। १३ मई २०२४ की रात्रि १२ बजे के उपरांत आवेदन सबमिट किए जाने की सुविधा बंद हो जायेगी।
केवल अनुत्तीर्ण छात्रों को मिलेगी सुविधा
पुर्नमूल्यांकन की सुविधा केवल अनुत्तीर्ण छात्रों को दी जा रही है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र अपने परिणाम सुधार के संबध में आवेदन नहीं कर सकेंगे। उन छात्रों के लिए भी सुविधा दी गई है जो परीक्षा में सम्मिलित हुए थे लेकिन उन्हें अनुपस्थित दर्शा दिया गया है।
यह भी पढ़े -रेत खदानों के लिये १२-१३ जून को होगी लोक सुनवाई, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी की सूचना
पुर्नमूल्यांकन के लिए कार्यक्रम
.१३ मई को रात १२ बजे तक शाला द्वारा पोर्टल पर आनलाईन आवेदन सबमिट किये जा सकेंगे।
.१५ मई तक मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी को उत्तर पुस्तिकाओं का पैकेट बीआरसीसी को उपलब्ध कराना होगा।
.१६ मई तक बीआरसीसी द्वारा समस्त उत्तर पुस्तिकायें कक्षावार एवं विषयवार व्यवस्थित कर जिला परियोजना समन्वयक को उपलब्ध करानी होगी।
.२२ मई तक उत्तर पुस्तिकाओं के पुर्नमूल्यांकन की प्रक्रिया जिला परियोजना समन्वयक एवं प्राचार्य डाईट के समन्वय से पूर्ण होगी।
.२२ मई के पश्चात विद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के पुर्नमूल्यांकन के लिए सबमिट किये गए स्टेटस को परीक्षा पोर्टल पर देखा जा सकेगा।
इनका कहना है
कक्षा ५वीं एवं ८वीं के पुर्नमूल्यांकन का प्रावधान राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा किया गया है। शुल्क के संबध में अभी अलग से निर्देश जारी होंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार पुर्नमूल्यांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
अजय गुप्ता, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना
Created On :   13 May 2024 1:11 PM IST