पन्ना: ककरहटी के सीएम राइज विद्यालय में वार्षिक उत्सव पर विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

ककरहटी के सीएम राइज विद्यालय में वार्षिक उत्सव पर विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

डिजिटल डेस्क, ककरहटी नि.प्र.। ककरहटी नगर परिषद में संचालित शासकीय सीएम राइज विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन आज ३० दिसम्बर को हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र गुनौर के नवनिर्वाचित विधायक राजेश वर्मा तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना सूर्य भूषण मिश्रा ने अपनी गरिमायी उपस्थिति प्रदान करते हुए वार्षिक उत्सव के आयोजन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वरिष्ठ शिक्षक मदनलाल शर्मा द्वारा की गई। सीएम राइज प्राचार्य श्रीमती इन्दिरा राजे बुंदेला के मार्गदर्शन में विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव के करीब चार घंटे तक चले आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां देेकर उपस्थित अतिथियों,अभिभावकों एवं दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। आयोजित कार्यक्रम में कक्षा ९वीं की छात्रा द्वारा अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सीएम राइज विद्यालय को बच्चो के लिए वरदान बताया तथा अभिभावकों को नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजेश वर्मा ने कहा कि सीएम राइज विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य ही विद्यार्थियों के लिए अच्छी एवं गुणवत्तपूर्ण शिक्षा देना है जिसके लिए सीएम राइज विद्यालयों में सर्वसुविधा युक्त संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। बच्चो को शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियों खेल कूद,सांस्कृतिक गतिविधियां,बोैद्धिक विकास के अवसर सीएम राइज विद्यालय में सुनिश्चित किए जा रहे है। चयन प्रक्रिया के माध्यम से योग्य शिक्षकों को पदस्थ किया जाता है। उन्होनें कहा कि सीएम राइज विद्यालय के विकास में जो भी सहयोग जरूरी होगा उसके लिए वह सदैव तैयार रहेगें। उन्होनें कहा कि बच्चो के लिए खेल का मैदान बनाए जायेगा तथा कन्या हाई स्कूल का उन्नयन होगा। विद्यालय के वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कैलाश त्रिपाठी, चौकी प्रभारी जी.एस. बाजपेयी,अध्यक्ष दीपक शर्मा, संजय खरे,लखन यादव, शंकर दयाल,विनोद तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रशांत यादव व राम शिरोमणि द्विवेदी ने किया

Created On :   31 Dec 2023 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story