पन्ना: डीएड स्पेशल कोर्स की परीक्षा का सेन्टर सतना में बनाए जाने से विद्यार्थी परेशान

डीएड स्पेशल कोर्स की परीक्षा का सेन्टर सतना में बनाए जाने से विद्यार्थी परेशान
  • डीएड स्पेशल कोर्स की परीक्षा का सेन्टर सतना में बनाए जाने से विद्यार्थी परेशान
  • उक्त दोनों पाठयक्रमों की परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पन्ना में ही परीक्षा केन्द्र बनाया जाता था

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर में स्थित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय द्वारा डीएड स्पेशल कोर्स के तहत श्रवण बाधित(एचआई), दृष्टि बाधित (व्हीआई) का पाठयक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमें एक सैकडा से भी अधिक विद्यार्थी दाखिला लेकर अध्ययन कर रहे है। विगत वर्ष डीएड स्पेशल कोर्स के उक्त दोनों पाठयक्रमों की परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पन्ना में ही परीक्षा केन्द्र बनाया जाता था परंतु इस वर्ष पन्ना जिले के विद्यार्थियों का परीक्षा केन्द्र सतना स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-२ को बना दिया गया है। पन्ना से लगभग ७० किलोमीटर दूर स्थित जिले में परीक्षा केन्द्र को बनाए जाने की जानकारी के बाद छात्रायें परेशान है और उन्होंने आज इस संबध में जिले के कलेक्टर सुरेश कुमार से कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुलाकात कर परेशानी की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि गत वर्ष परीक्षा केन्द्र केन्द्रीय विद्यालय पन्ना को बनाया गया था। पन्ना की जगह सतना के केन्द्रीय विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बना दिया गया है जिससे सभी छात्र-छात्रायें परेशान हैं।

यह भी पढ़े -रेल्वे लाईन के भू-अर्जन में अपात्र लोगों के मुआवजा पर लगाई जाये रोक

जिले के अलग-अलग स्थानों के छात्र पन्ना में रहकर डीएड स्पेशल कोर्स का दो वर्षीय डिप्लोमा पाठयक्रम की पढ़ाई कर रहे हंै और सभी को करीब दर्जनभर प्रश्न पत्रों की परीक्षा परीक्षा केन्द्र सतना में बनाए जाने से वहां जाकर परीक्षा देने होगी जो कि छात्र-छात्राओं के लिए बडे परेशानी का कारण होगा। ज्यादातर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है और वह परीक्षा से भी इसके चलते वंचित हो सकते है विद्यार्थियों ने कलेक्टर से मांग की है कि परीक्षा केन्द्र जिसका निर्धारण भारतीय पुर्नवास परिसर नई दिल्ली से हुआ है उनके सचिव को अनुशंसा कर परीक्षा केन्द्र पूर्व की भांति केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में कराने की कार्यवाही की जाये।

यह भी पढ़े -हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की पूरक परीक्षा 8 से 20 जून तक, कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व

Created On :   4 Jun 2024 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story