गांव के शासकीय स्कूल से चार सत्रों से नवोदय परीक्षा में चयनित हो रहे है छात्र

गांव के शासकीय स्कूल से चार सत्रों से नवोदय परीक्षा में चयनित हो रहे है छात्र

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पन्ना जिले के पहाडीखेरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लुहरहाई के मजरा छोटी लुहराई गांव स्थित सरकारी स्कूल के होनहार छात्र पिछले वर्ष से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल होकर नवोदय में अध्ययन करने के लिए चयनित हो गए है। आदिवासी बहुल्य गांव छोटी लुहरहाई स्थित माध्यमिक शाला के प्राथमिक खण्ड से पिछले साल के दौरान आधा दर्जन छात्र चयनित होकर जिले में स्थित प्रतिष्ठित जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया में अध्ययन कर रहे है। नवोदय में चयनित सभी छात्र स्कूल में पढऩे वाले आदिवासी वर्ग के छात्र है। संस्था के प्रधानअध्यापक देवीदीन ने बताया कि सत्र २०१९-२० में कक्षा ५वीं विद्यालय में अध्ययनरत छात्र दीपेन्द्र पिता लच्छू गौड का चयन हुआ था जिससे विद्यालय में पढऩे वाले बच्चे नवोदय परीक्षा में सम्मलित होने को लेकर अपना अच्छा भविष्य बनाने के लिए प्रेरित हुए और सत्र २०२०-२१ में आयोजित परीक्षा में विद्यालय की छात्रा कुं. अंजना पिता देवीदीन गौड का चयन हुआ।

सत्र २०२१-२२ की परीक्षा में विद्यालय में अध्ययनरत दो विद्यार्थी कुं.प्रतिभा पिता लवलेस गौड कुं. पूर्णिमा पिता सतेन्द्र गौड नवोदय के लिए चयन हुआ। सत्र २०२२-२३ में आयोजित नवोदय प्रवेश चयन परीक्षा में दो छात्र आशीष पिता देवीदीन गौड तथा कुं.रचना पिता दयाराम का चयन चयन हुआ है। जिन्होने जवाहर नवोदय रमखिरिया में छटवीं में प्रवेश प्राप्त कर लिया है। गांव की शसकीय पाठशाला में प्रवेश लेकर हर साल नवोदय विद्यालय में छात्रो के चयन होने से आदिवासी समाज के लोगो ने शिक्षा के प्रति जागरूकता बढी है। हर वर्ष मिल रही छात्रो को मिल रही है सफलता के पीछे विद्यालय के शिक्षको बडा योगदान है। जो कि कक्षा ५वीं में पढऩे वाले बच्चो की पढ़ाई के साथ ही उन्हें नवोदय प्रवेश परीक्षा को लेकर भी तैयारी करते हुए मार्गदर्शन देते है और नवोदय प्रवेश चयन परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने के बाद विद्यालय के होनहार छात्रो को प्रवेश परीक्षा हेतु नामांकन कराकर हर वर्ष शामिल करा रहे है।

Created On :   10 July 2023 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story