पन्ना: श्रीराम दरबार एवं प्राचीन बाल हनुमान की प्राण-प्रतिष्ठा २२ फरवरी को, अमानगंज के झिरियन स्थान में तैयार हुआ धार्मिक स्थान

श्रीराम दरबार एवं प्राचीन बाल हनुमान की प्राण-प्रतिष्ठा २२ फरवरी को, अमानगंज के झिरियन स्थान में तैयार हुआ धार्मिक स्थान
  • श्रीराम दरबार एवं प्राचीन बाल हनुमान की प्राण-प्रतिष्ठा २२ फरवरी को
  • अमानगंज के झिरियन स्थान में तैयार हुआ धार्मिक स्थान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अमानगंज झिरियन में श्रीराम दरबार एवं प्राचीन बाल हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। मंदिर में इस समय इस आयोजन को यादगार बनाने की विशेष तैयारी चल रही है। मंदिर के गर्भगृह में १० बाई १० में भव्य तरीके से निर्माण किया गया है। इसके अलावा सुंदर मंदिर का निर्माण देखने लायक है। श्रीराम दरबार की मूर्ति ३.१५ फिट की जयपुर के मकाराना पत्थर से निर्मित करवाई गई है जो दिव्य एवं आकर्षक है। १६ फरवरी से २३ फरवरी तक मंदिर प्रांगण में अयोध्या नगरी जैसी धूम रहेगी। जहां श्रीराम की बाल लीलायें और भगवान श्रीराम चरित्र का साधु-संतों द्वारा प्रसारण किया जायेगा।

यह भी पढ़े -पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में स्काउट एवं गाइड का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर संपन्न

Created On :   5 Feb 2024 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story