श्री जानकी रमण मंदिर राजस्व रिकार्ड में शासकीय दर्ज नहीं

श्री जानकी रमण मंदिर राजस्व रिकार्ड में शासकीय दर्ज नहीं

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर तहसील के ग्राम सुहगी स्थित श्री जानकी रमण मंदिर राजस्व रिकार्ड में शासकीय दर्ज नहीं है बल्कि मंदिर का निर्माण निजी तौर पर व निजी भूमि पर तत्कालीन समय में रामभरोसे बिदुआ पिता बल्देव प्रसाद बिदुआ द्वारा करवाया गया था। मंदिर के दस्तावेजों में भी कोई हेराफेरी नहीं की गई है। वर्तमान में मंदिर की देखरेख, पूजा-अर्चना और सर्वराकार का इत्यादि का कार्य विष्णु प्रसाद ब्राम्हण पिता जानकी प्रसाद ब्राम्हण द्वारा किया जा रहा है। विष्णु प्रसाद ब्राम्हण मंदिर निर्माणकर्ता रामभरोसे बिदुआ के वंशवृ़़क्ष के सदस्य हैं। इस बारे में ग्रामवासियों ने भी पूछताछ के दौरान बताया कि वर्तमान सर्वराकार विष्णु प्रसाद के दादा रामभरोसे द्वारा निजी भूमि पर मंदिर बनवाया गया था। विष्णु प्रसाद की सर्वराकार की नियुक्ति के संबंध में किसी भी ग्रामवासी को कोई आपत्ति भी नहीं है। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र द्वारा मंदिर के भूमि नामांतरण से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर तहसीलदार गुनौर से जांच करवाई गई थी।

जांच में पाया गया कि श्री जानकी रमण मंदिर ग्राम सुहगी के आराजी भूमि खसरा नम्बर 583/1 रकवा 3.070 हे० मद आबादी भूमि के अंश भाग में स्थित है। राजस्व रिकार्ड में भूमि खसरा नम्बर 403, 404, 471, 828, 829, 834 कुल किता 05 कुल रकवा 6.86 हे० भू-राजस्व 32.25 पैसे की भूमि श्री जानकी रमण भगवान मंदिर सुहगी के नाम तत्कालीन समय में दर्ज करवाई गई थी और अभी भी यथावत दर्ज है तथा बतौर सर्वराकार विष्णु प्रसाद का नाम दर्ज चला आ रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर कुशल सिंह गौतम ने बताया कि इस संबंध में फैलाई जा रही जानकारी निराधार है और बगैर तथ्यों के विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन हडताल का भी कोई आधार नहीं है। मंदिर व मंदिर की भूमि न ही कभी शासकीय दर्ज रही और न ही मंदिर शासकीय रहा है।

ग्राम सुहगी के शिकायतकर्ता संतोष कुमार चनपुरिया द्वारा गुनौर तहसील न्यायालय के राजस्व प्रकरण क्रमांक/001/अ-6/2014-15 में 31.10.२014 को पारित आदेश के विरूद्ध अनुविभागीय अधिकारी राजस्वद्ध गुनौर न्यायालय में अपील प्रस्तुत की गई थी। गुनौर एसडीएम न्यायालय द्वारा भी 28.02.2023 को अपील अभ्यावेदन अपास्त किया गया है।

शिकायतकर्ता जांच कार्यवाही से असंतुष्ट

शिकायतकर्ता संतोष कुमार चनपुरिया तथा विहिप बजरंग दल के अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच कार्यवाही पर असंतोष जताया गया है तथा कहा है कि श्री जानकी रमण मंदिर सोहगी के राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी कर मंदिर की सम्पत्ति को गबन किया गया है। जिस पर कार्यवाही नहीं हो रही है इसको लेकर दिनांक १२ जुलाई से विहिप बजरंग दल द्वारा कार्यवाही की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन धरना जारी है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह को भी इस संबध में ज्ञापन सौंपा गया था।

जिनके द्वारा एक सप्ताह के अंदर जिला स्तर के किसी वरिष्ठ अधिकारी से मंदिर से संबधित पूरे रिकार्ड और विषय वस्तु की पुन: जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही किए जाने की बात कही गई थी। पूरे मामले पर यदि कार्यवाही नहीं होती तो संगठन द्वारा आंदोलन का विस्तार करते हुए कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा तथा द्वितीय चरण में जिला व्यापी तथा फिर संभाग स्तरीय आंदोलन किया जायेगा।

Created On :   17 July 2023 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story