पन्ना: लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत एसएसटी दल के दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी

लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत एसएसटी दल के दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी
  • लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत एसएसटी दल के दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने पर
  • कारण बताओ नोटिस जारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत एसएसटी दल के दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने पर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी अंकित उपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एव्हीएफओ अंकित उपाध्याय की ड्यूटी एसएसटी दल में थाना सिमरिया अंतर्गत नाका सिमरिया रैकरा में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक निर्धारित की गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 13 अप्रैल को रात्रि 11:50 बजे नाके का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संबंधित को ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए जाने और उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 में निहित प्रावधानों के विपरीत होने पर निलंबन, वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही के संबंध में शोकॉज नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़े -हरसंभव प्रयास कर मतदान प्रतिशत बढायें: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन

Created On :   15 April 2024 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story