पहाडीखेरा: एसडीओपी पहुंचे पहाडीखेरा, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों से किया संवाद

एसडीओपी पहुंचे पहाडीखेरा, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों से किया संवाद

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। एसडीओपी अजयगढ राजीव सिंह भदौरिया आज पहाडीखेरा पहँुचे। यहां पहँुचकर उन्होंने पहाडीखेरा पुलिस चौकी परिसर में चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ०७ ग्राम पंचायत के सरपंचों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा उपस्थित आमजनों के साथ संवाद स्थापित किया। श्री भदौरिया ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी लोगों को दी तथा कहा कि भय, दबाव, प्रलोभन से दूर होकर लोगों को मतदान का अवसर प्राप्त हो शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हो इसके लिए कानून व्यवस्था से संबधी जो भी जिम्मेदारी है इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि असामजिक तत्वों की जानकारियां जुटाई जा रही हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से शराब की बिक्री पर शीघ्रता के साथ अंकुश लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजनों से तथा आमजनों से भी पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की गई है। किसी भी अपराधिक गतिविधि के संबध में तत्काल पुलिस को सूचित करें।

उन्होंने पहाडीखेरा पुलिस चौकी में पुलिस बल की कमी पर कहा कि इसे दूर करने के प्रयास किये जा रहे है जल्द ही दो आरक्षक यहां पर पदस्थ किए जायेंगे। साथ ही साथ चौकी में पुलिस को वाहन भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहाडीखेरा चौकी उत्तर प्रदेश की सीमा क्षेत्र से लगी चौकी है जिसके चलते चुनाव के दौरान यहां पर अतिरिक्त प्रबंध किये जायेगा तथा चुनाव आयोग के निर्देशां का पालन किया जायेगा। इस दौरान चौकी प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने कहा कि अनावश्यक रात्रि के समय कोई व्यक्ति नहीं घूमे। क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों की आशंका होने अथवा घटना होने पर तुरंत जानकारी दें। ग्राम में आने वाले हर उस बाहरी व्यक्ति की जो अधिक दिन से गांव में रूका हो उसके संबध में पुलिस को जानकारी दें। साथ ही गांव में आने वाले बाहरी व्यक्तियों की जानकारी ग्राम कोटवारों और पंचायतो को भी दें। आयोजित जनसंवाद में रामशिरोमणि लोधी सरपंच दिया लच्छू गौड़, सरपंच ग्राम पंचायत लुहरहाई, रामशिरोमणि मिश्रा, बाला लोधी, राजेश यादव, अमित सिंह, छत्रपाल सिंह, कैलाश जडिया, लक्ष्मीकांत गर्ग, सुनील तोमर, हीरा सिंह, रज्जन लोधी, दामोदर गर्ग, अमित गर्ग, टिल्लू गर्ग, नत्थू प्रसाद पाण्डेय, भैयालाल मिश्रा, मुन्नू मिश्रा, चंद्रप्रकाश उरमलिया, पत्रकार हरीशंकर पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Created On :   10 Sept 2023 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story