पन्ना: ११ हजार केव्ही लाईन से सटे पेडों की छंटाई करने पर विद्युत कर्मियों से एसडीओपी ने की अभद्रता

११ हजार केव्ही लाईन से सटे पेडों की छंटाई करने पर विद्युत कर्मियों से एसडीओपी ने की अभद्रता
  • ११ हजार केव्ही लाईन से सटे पेडों की छंटाई करने पर विद्युत कर्मियों से एसडीओपी ने की अभद्रता
  • कनिष्ठ अभियंता ने विद्युत कर्मियों के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। विद्युत विभाग गुनौर के कनिष्ठ अभियंता के आदेश पर एसडीओपी परिसर के पास से निकली ११००० केव्ही लाईन से सटे हुए पेडों की छटाई विद्युत कर्मियों द्वारा की जा रही थी। जिससे विद्युत लाईन खराब न हो और विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से संचालित हो सके। तभा एसडीओपी गुनौर अपने आवास से बाहर निकले और कार्य कर रहे विद्युत कर्मियों को अभद्र गालियां देने लगे उनके द्वारा कहा गया कि किसके आदेश पर यह पेड काट रहे हो। जिस पर विद्युत कर्मियों द्वारा बताया गया कि हमें कनिष्ठ अभियंता द्वारा आदेशित किया गया कि ११००० केव्ही लाईन से सटे हुए पेडों को छांटा जाये जिससे पेडों से घर्षण होने के कारण कोई हानि न हो और विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।

यह भी पढ़े -सांसद विष्णुदत्त शर्मा पहुंचे सलेहा, सैकडों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

पेडों की छंटाई का कार्य करते समय वहां विद्युत कर्मी संदीप कुशवाहा, विमल वर्मा, मनोज वर्मा व संत कुमार उपस्थित थे। जब एसडीओपी नहीं मानें और इसी प्रकार अभद्रता करते रहे तो विद्युत कर्मी वापिस कार्यालय कनिष्ठ अभियंता के पास आ गए और सारी बात कनिष्ठ अभियंता को बताई जिस पर कनिष्ठ अभियंता के नेतृत्व में समस्त विद्युत कर्मियों द्वारा इस संबध में एक ज्ञापन तहसीलदार गुनौर को सौंपा गया और मांग की गई कि एसडीओपी द्वारा इस प्रकार का बर्ताव किए जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये अन्यथा हम सभी विद्युत सप्लाई बंद कर धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

यह भी पढ़े -मानव कल्याण हेतु कायस्थ समाज ने १५१ दीप प्रज्जवलित कर किया सुंदरकाण्ड पाठ

Created On :   11 April 2024 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story