- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सर्वधर्म समाज ने आचार्य विद्यासागर...
पन्ना: सर्वधर्म समाज ने आचार्य विद्यासागर जी महाराज को दी विनयांजलि
- दिगम्बर जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने ली समाधि
- सर्वधर्म समाज ने आचार्य विद्यासागर जी महाराज को दी विनयांजलि
डिजिटल डेस्क, देवेंद्रनगर नि.प्र.। दिगम्बर जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समाधि लेने के पश्चात सर्वधर्म विनयांजलि सभा का आयोजन 25 फरवरी को किया गया। यह विनयांजलि सभा अर्हं योग प्रणेता मुनि प्रणम्य सागर जी महराज के आध्यात्मिक सानिध्य में आयोजित हुई। जिसमें समूचे जैन समाज ने पुन: अपने प्रतिष्ठान बंद कर सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर जैन बंधुओं ने भी अपनी मंगल भावना पूज्य गुरुदेव को समर्पित की। आचार्य विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि वह पूरे भारत में एक मात्र ऐसे संत थे जो बाल ब्रह्मचारी हैं। पूरे भारत में एक ऐसे आचार्य जिनका लगभग पूरा परिवार संयम के साथ मोक्षमार्ग पर चल रहा है। आचार्य श्री के सानिध्य और मार्गदर्शन में अभी तक लगभग 70-80 समाधियाँ संपन्न हो चुकी हैं।
यह भी पढ़े -साइकिल से पहुंचे तीर्थ यात्री का बृजपुर में हुआ स्वागत
रोजगार के क्षेत्र में हजारों हथकरघा खुलवाने और अन्य स्वलम्बन बनने के रोजगार व्यापार की प्रेरणा देने वाले अनुपम सन्त सम्पूर्ण देश में हर जाति, समुदाय में विशेष आदर और भक्ति पाने वाले अनुपम संत ऐसे अद्वितीय ज्ञान, तप, धर्म की प्रेरणा देने वाले मोक्षधारी संत के चरणों में कोटि-कोटि चरण वंदन समर्पित है। इस दौरान नगर के पत्रकारगण, चिकित्सक, शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों ने उपस्थित होकर गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़े -वन कर्मियों को धमकी देकर आरोपियों के छुड़ाने के मामले में एफआईआर दर्ज
Created On :   26 Feb 2024 5:50 PM IST