पन्ना: चौरासी कोसीय परिक्रमा में पहुंचे संतों ने राय के हनुमान मंदिर में किए दर्शन

चौरासी कोसीय परिक्रमा में पहुंचे संतों ने राय के हनुमान मंदिर में किए दर्शन
  • चौरासी कोसीय परिक्रमा में पहुंचे संतों ने राय के हनुमान मंदिर में किए दर्शन
  • श्रीराम नाम संकीर्तन के साथ ग्रामीणजनों ने संतों की आगवानी कर किया स्वागत

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र। चित्रकूट धाम चौरासी कोसीय परिक्रमा पर लगभग एक हजार संतों का जत्था आज ३१ मार्च को पन्ना जिले की सीमा में पडने वाले देव स्थानों बृहस्पति कुण्ड से पहाडीखेरा स्थित राय के हनुमान मंदिर के दर्शन करते हुए सतना जिले की सीमा में प्रवेश कर कोहारी पहँुच गया है। ३० मार्च की रात्रि को संतों ने देवगुरू बृहस्पति के आश्रम स्थल बृहस्पति कुण्ड में विश्राम किया और आज ३१ मार्च को सुबह भोर की किरणें निकलने के साथ ही पूजा अर्चना करते हुए आश्रम के दर्शन कर बृहस्पति कुण्ड से पहाडीखेरा की ओर रवाना हुआ। संतों के पहाडीखेरा पहँुचने की पूर्व सूचना पर पहाडीखेरा सहित आसपास गांव के ग्रामीणजन श्रद्धालु उनके आगवानी और स्वागत सत्कार के लिए एकत्र हो गए। पहाडीखेरा पहँुचने से पहले ग्रामीण श्रद्धालुजनों द्वारा संकीर्तन के करते हुए राय के हनुमान जी मंदिर ले जाया गया जहां पर संतों द्वारा पवनपुत्र हनुमान जी के दर्शन कर आराधना की गई तदोपरांत भक्तगणों द्वारा सभी संतजनों को फलों को स्वल्पाहार कराया गया।

यह भी पढ़े -किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम पर 19 अप्रैल से एक जून तक पूर्णत: प्रतिबंध

इस दौरान चौरासी कोसीय परिक्रमा कर रहे प्रसिद्ध संत गोविन्ददास जी महाराज ने बताया कि चित्रकूट धाम की चौरसी कोसीय परिक्रमा का विधान अनादिकाल से चला आ रहा है संतजन श्रद्धालुजन परिक्रमा में शामिल होकर जो पुण्य लाभ अर्जित करते है उस पुण्य लाभ से उन्हें ८४ लाख योनि से मुक्त मिलती है तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने ने बताया कि मर्यादा श्री पुरूषोत्तम श्रीराम के वनवास के समय उनके अनुज भरत जी द्वारा पैदल चौरासी कोस की परिक्रमा की थी इस परिक्रमा में भगवान श्रीराम के वनगमन मार्ग से चित्रकूट का समूचा क्षेत्र सम्मलित है। इस दौरान मुख्य रूप से इंद्रमणि गर्ग, संतोष द्विवेदी, के.पी. मिश्रा, रामशिरोमण मिश्रा, लक्ष्मीकांत गर्ग, चंद्रभान गर्ग, रामभुवन गर्ग, विजय गुप्ता, पुषेन्द्र पाण्डेय, राघवेन्द्र गर्ग, डॉ. अशोक सिंह, भुल्ला गर्ग, धर्मेन्द्र गर्ग, बृजेश मिश्रा वीरेन्द्र कुमार गौतम, श्रीकांत उरमलिया, अरविन्द गौतम, राजा भैया मिश्रा दिनेश यादव, पत्रकार हरीशंकर पाण्डेय एवं अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -खाता फ्रीज करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

Created On :   1 April 2024 10:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story