पन्ना: पडहरा से गुमानगंज की सड़क उखडी, जगह-जगह गढ्ढो में कीचड़

पडहरा से गुमानगंज की सड़क उखडी, जगह-जगह गढ्ढो में कीचड़
  • पडहरा से गुमानगंज की सड़क उखडी, जगह-जगह गढ्ढो में कीचड़
  • सड़क खराब हो जाने से ग्रामीणों को हो रही है परेशानी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। एक ओर जहां प्र्रदेश सरकार सडक़ों को पूरी तरह से गढ्ढों से मुक्त रखकर अपडेट सडक़ रखने की व्यवस्थायें बना रही है जिले में अभी भी कई ऐसी सडक़े है जिनका रखरखाव नहीं होने और कई सालों से मरम्मत नहीं होने के चलते सडक़ों का नामोनिशान ही मिट गया है। ऐसी ही सडक़ो में पन्ना जिले की अजयगढ तहसील स्थित दूरस्थ ग्राम पडहरा से गुमानगंज मार्ग है। दोनो गांव के बीच लगभग दो किलोमीटर की दूरी वाली सडक़ मार्ग का निर्माण काफी समय पूर्व किया गया था। जिसमें गांव की आबादी वाले क्षेत्र में सीमेन्ट कांक्रीट तथा मार्ग में डामरीकरण कार्य कर सडक़ बनाई गई थी परंतु इस सडक़ मार्ग का रखरखाव नही होने और वर्षाे से मरम्मत नहीं होने से सडक़ का नामोनिशान ही गायब हो गया है। सडक़ मार्ग की स्थिति यह हो गई है कि गांव की आबादी वाले क्षेत्र में सीमेन्ट कांक्रीट वाला हिस्सा बुरी तरह से उखड गया है।

यह भी पढ़े -बांधी कला के पूर्व सरपंच के पति एवं देवर पर एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

जिसके चलते सडक़ में हुए गढ्ढो में कीचड भर जाता है तथा आबादी क्षेत्र में कीचड की गंदगी भरी बदबू से लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है गांव के छोटे-छोटे बच्चे अक्सर सडक़ में गिर जाते है। आवागमन के दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनो को भी परेशानी भरी इस सडक़ से मजबूर होकर गुजरना पडता है। डमरीकृत सडक़ का हिस्सा भी पूरी तरह से खराब हो चुका है सडक़ के पूरी तरह से उखड़ जाने की वजह से दो पहिया वाहन चालक वाहन सहित गिरकर घायल हो चुके है। प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की है कि पूरी तरह से खराब हो चुकी सडक़ की शीघ्र ही मरम्मत की जाये।

यह भी पढ़े -बांधी कला के पूर्व सरपंच के पति एवं देवर पर एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

Created On :   5 Feb 2024 8:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story