पन्ना: पन्ना-पहाड़ीखेरा सडक़ निर्माण में धांधली, जांच के आदेश जारी

पन्ना-पहाड़ीखेरा सडक़ निर्माण में धांधली, जांच के आदेश जारी
  • पन्ना-पहाड़ीखेरा सडक़ निर्माण में धांधली, जांच के आदेश जारी
  • भाजपा नेता सतानंद गौतम ने की थी मुख्यमंत्री से शिकायत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पहाड़ीखेरा-पन्ना सडक़ का निर्माण कार्य 1 वर्ष से हो रहा है लेकिन ठेकेदार इस निर्माण कार्य में व्यापक लापरवाही कर घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर रहा है। सडक़ निर्माण कार्य में हो रही इस धांधली की शिकायत भाजपा नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम ने पत्र लिखकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की थी। इस शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की जांच के आदेश दिए हैं। पन्ना कलेक्टर हरजिंदर सिंह को भी अपना अभिमत देने को कहा है। जिस पर कलेक्टर कार्यालय से 1 फरवरी 2024 को जारी पत्र क्रमांक 98 में उल्लेख किया गया है। जिसमें पन्ना-पहाडीखेरा सडक निर्माण कार्य में हुई धांधली की जांच हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना एवं कार्यपालन यंत्री प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक प्राधिकरण पन्ना को इस जांच समिति का सदस्य बनाया गया है। इस मामले में 23 जनवरी 2024 को शिकायत की गई थी जिसमें पहाड़ीखेरा सडक़ निर्माण में धांधली की बात का उल्लेख किया गया था।

यह भी पढ़े -उप निरीक्षक केशव सिंह को दी गई भावभीनी विदाई

कलेक्टर द्वारा जांच के आदेश दिए जाते ही निर्माण एजेंसी में हडक़ंप मचा हुआ है क्योंकि बीते कई महीने से घटिया निर्माण चल रहा है एवं गुणवत्ताविहीन निर्माण सामग्री के उपयोग की बात सामने आती रही है। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने भी कई बार शिकायत की पर दबंग निर्माण एजेंसी के कारण इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। इस संबंध में भाजपा नेता सतानंद गौतम ने बताया कि क्षेत्रवासियों की लगातार शिकायत करने और घटिया निर्माण से मैंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है जिस पर यह जांच के आदेश जारी हुए हैं।

यह भी पढ़े -बीएचयू में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले रामअवतार बडगैयां का हुआ सम्मान

दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत

ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य करने और निर्माण के दौरान मार्ग को खोद डालने और एक्जिस्टिंग निकासी मार्ग नहीं बनाये जाने के कारण अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को सडक र्दुघटना में अपनी जान से हांथ धोना पडा है। वहीं कुछ लोग र्दुघटना में गंभीर रूप से चोटिल होकर अपंग भी हो चुके हैं। सडक़ निर्माण का आधा एरिया पहले और आधा एरिया बाद में बनाया जाना चाहिए था यानी 20 फिट की सडक़ में पहले 10 फिट का निर्माण होना चाहिए और जब आवागमन पूर्ण रूप से सुचारू रूप से संचालित होता तब शेष 10 फिट का निर्माण किया जाना चाहिए था परंतु ठेकेदार ने पूरी सडक़ एक साथ खुदवा दी। वहीं दबंग ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर रहा है। गिट्टी पत्थर का कहीं भी ढेर लगा देता है दिशा सूचक भी नहीं लगाए गए।

Created On :   3 Feb 2024 4:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story