पन्ना: महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
  • महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
  • १० सेक्टरों के सुपरवाईजरों की एलएलवाय में प्रगति कम होने पर वेतन रोकने के आदेश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग ऊदल सिंह द्वारा एक बैठक आयोजित कर विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। आयोजित समीक्षा बैठक में एकीकृत बाल विकास परियोजनाओ के परियोजना अधिकारी सेक्टर प्रभारी सुपरवाईजर,पोषण अभियान के विकासखण्ड समन्वयक तथा योजनाओं के प्रभारी कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजित बैठक में लाडली लक्ष्मी योजना के पंजीयन के लिए लक्ष्य पूर्ति की उपलब्धि में सर्वाेधिक रूप से कमजोर पाए गए १० सेक्टरों बृजपुर, कल्दा, मझगवां, ककरहटी, अजयगढ द्वितीय, द्वारी, बनहरी कला, पहाडीखेरा बरियापुर, डड़बरिया कीसेक्टर प्रभारी सुपरवाईजर की लापरवाही पर फरवरी माह का वेतन रोकने जाने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दिए गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत हितग्राही बालिकाओं की डीवीटी इनेबल की समीक्षा में ५० प्रतिशत तथा ई-केवायसी का कार्य ७० प्रतिशत होना पाया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि हितग्राही बालिकायें जो ०६वीं, ०९वीं ११वीं व १२ वीं में अध्ययनरत है उन सभी के बैंक खाते डीवीटी तथा ई-केवायसी का कार्य पूर्ण कराया जाये जिनसे उनको राशि का भुगतान हो सके। लाड़ली लक्ष्मी योजना का जिले का वार्षिक पंजीयन लक्ष्य ४८०९ के विरूद्ध ३८८१ अर्जित हुआ है जो कि लक्ष्य के विरूद्ध ८०.७ प्रतिशत है।

यह भी पढ़े -प्रशासन की टीम ने पटाखा गोदामों की जांच शुरू की

उन्होनें सुपरवाईजरों को शत-प्रतिशत लक्ष्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए पंजीयन में दस सेक्टरों के सुपरवाईजरों की प्रगति कमजोर होने पर उनकी फरवरी माह की वेतन रोके जाने के लिए आदेशित किया है साथ ही साथ सेक्टरो में शत-प्रतिशत पंजीयन का लक्ष्य हासिल करने पर सलेहा सेक्टर सुपरवाइजर राधा चौरसिया, अमानगंज-कमताना सेक्टर सुपरवाईजर तारा तिवारी, महेवा सेक्टर सुपरवाईजर श्याम साहू की प्रशंसा की गई। महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा सभी सेक्टर प्रभारियों को फरवरी व मार्च माह में अपने सेक्टर क्षेत्र से न्यूतम ०५-०५ अति गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करवाने बच्चों का फालोअप सुनिश्चित करने के संबंध में लक्ष्य देकर निर्देशित किया गया है। लाड़ली बहिना योजना की समीक्षा में ५४५ हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों में अभी तक डीवीटी इनेबल नहीं होने पर उन्हें राशि का भुगतान नहीं होना पाया गया। जिस पर महिला बाल विकास अधिकारी ने हितग्राहियों से सम्पर्क कर शत-प्रतिशत शेष महिलाओं के खाते डीवीटी इनेबल करवाने के निर्देश दिए हैं। महिला बाल विकास अधिकारी ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों के बैंक खाते से उनके क्षेत्र स्थित डाकघरों में खुलवाने के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए गए। सुकन्या योजना के तहत सभी ४५ सेक्टरो में न्यूनतम ०५-०५ खाते खुलवाने के लिए सुपरवाईजरों को निर्देशित कर योजना का लाभ अधिकाधिक बालिकाओं को मिले इस संबंध में गंभीरता के साथ प्रयास करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े -पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना में हुआ प्लेनेटोरियम शो का आयोजन

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में ५६७४ हितग्राहियों का अब तक पंजीयन

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के अंतर्गत प्रसूति महिलाओं को प्रथम प्रसव पर ०५ हजार रूपए की राशि दो किश्तों में तथा द्वितीय प्रसव में कन्या के जन्म होने पर ०५ हजार रूपए की राशि दी जाती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समीक्षा बैठक में बताया कि जिले को योजना अंतर्गत प्रथम प्रसव के पूर्व पंजीयन का वार्षिक लक्ष्य ८७६० मिला है जिसके विरूद्ध ५६७४ पंजीयन हुए है इसी तरह द्वितीय प्रसव के लिए पंजीयन का लक्ष्य ३५९० के विरूद्ध अब तक उपलब्धि २३०७ है। अब सिर्फ दो माह का समय लक्ष्य की पूर्ति के लिए शेष रह गया है ऐसे में सभी आंगनबाडी कार्यकर्ता उनके क्षेत्र में शेष प्रसूताओं का योजना के लिए पंजीयन करें यह सुनिश्चित करें और यह कार्यवाही प्राथमिकता से पूरी की जाये।

यह भी पढ़े -माध्यमिक शिक्षा मण्डल बारहवीं बोर्ड की परीक्षायें शुरू, परीक्षा के पहले दिन १२४२७ परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल


Created On :   8 Feb 2024 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story