पन्ना: अजयगढ स्टेडियम में बनी दुकानों का आरक्षण हुआ सम्पन्न

अजयगढ स्टेडियम में बनी दुकानों का आरक्षण हुआ सम्पन्न
  • अजयगढ के जय स्तंभ चौराहे में स्टेडियम में नगर परिषद के द्वारा बनाई गई 22 दुकानों का आरक्षण
  • अजयगढ स्टेडियम में बनी दुकानों का आरक्षण हुआ सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। अजयगढ के जय स्तंभ चौराहे में स्टेडियम में नगर परिषद के द्वारा बनाई गई 22 दुकानों का आरक्षण १ मार्च २०२४ को नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता, उपाध्यक्ष राज कुमार खटीक, नायब तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। दुकानों के आरक्षण के सम्बंध में निकाय के राजस्व शाखा प्रभारी बृजेन्द्र तिवारी के द्वारा सभी लोगों को विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। आरक्षण प्रक्रिया लॉट प्रक्रिया के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई। आरक्षण के दौरान नगर परिषद की 22 दुकानों में 14 दुकान अनारक्षित, 4 दुकान अनुसूचित जाति व 02 दुकानें अनूसूचित जनजाति, 1 दुकान अन्य पिछडा वर्ग तथा 1 दुकान अनारक्षित विधवा महिला के लिये आरक्षित की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -वनपरिक्षेत्र धरमपुर के पयारी में रोजगार उन्मुखी शिविर का हुआ आयोजन

Created On :   3 March 2024 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story