- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम
मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली/मतदाता सूची में नया नाम दर्ज करवानेजुडवाने के लिये संबंधित मतदान केन्द्र पर जाकर अथवा संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क स्थापित कर फार्म नं.6 भरकर जमा किया जा सकता है। इसी प्रकार फोटो निर्वाचक नामावली/मतदाता सूची से नाम विलोपित करवाने हटवाने व सुधार के लिये फार्म नं.7 तथा नाम संशोधन करवाने के लिये फार्म नं.8 भरकर जमा किया जाना है। फोटो निर्वाचक नामावली से अन्यत्र नाम शिफ्ट करवाने के लिये भी फार्म नं.8 भरना जरूरी है।
वोटर हेल्पलाइन एनव्हीएसपी पोर्टल के माध्यम से भी उक्त कार्यवाही ऑनलाइन की जा सकती है।नवीन एवं डुप्लीकेट ईपिक कार्ड प्राप्त करने के लिये बीएलओ के माध्यम से फार्म भरवाकर स्पीड पोस्ट के माध्यम से मतदाता के घर पोस्ट ऑफिस द्वारा ईपिक कार्ड पहुंचाये जाने की व्यवस्था निर्धारित है। यदि कोई मतदाता अपना नाम ऑनलाईन देखना चाहता है तो निर्वाचन आयोग की वेबसाईट के माध्यम से अपना नाम सर्च कर सकते हैं। यदि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के द्वारा समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की जाती है अथवा उक्त प्रावधानों की जानकारी न होने पर 1950 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कराया जा सकता है तथा निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में भी कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   15 July 2023 3:55 PM IST