पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा आगामी 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर होगा कार्यक्रम

पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा आगामी 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर होगा कार्यक्रम
  • पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा आगामी 29 जुलाई को
  • अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर होगा कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा आगामी 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर मिनी मैराथन और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सुबह 7 से 9 बजे तक 5 किलोमीटर मिनी मैराथन रन फार टाइगर्स छत्रसाल स्टेडियम से प्रारंभ होकर बीटीआई चौक, ब्लॉक तिराहा, डायमण्ड चौक, मोहन राजविलास चौराहा, पॉवर हाउस चौराहा, गांधी चौक, अम्बेडकर चौक कोतवाली चौराहा होते हुए वापस छत्रसाल स्टेडियम में समाप्त होगी। इस मैराथन में किसी भी आयु वर्ग के महिला-पुरूष प्रतिभागी सहभागिता कर सकेंगे। इसी तरह छत्रसाल स्टेडियम में सुबह 8 से 10 बजे तक वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम उपरांत 10:30 बजे से पुरस्कार वितरण और समापन समारोह आयोजित होगा।

यह भी पढ़े -तमिलनाडु के अंगूर किसान संकट में, तेज गर्मी से उपज में 80 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट की आशंका

Created On :   24 July 2024 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story