पन्ना: प्रधानमंत्री वर्चुअल करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन

प्रधानमंत्री वर्चुअल करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन
  • विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा के तहत
  • प्रधानमंत्री वर्चुअल करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण 29 फरवरी को करेंगे। जिले का मुख्य कार्यक्रम टाउन हॉल पन्ना में आयोजित होगा। शासन के निर्देश के अनुसार विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा के तहत विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पन्ना सहित मध्यप्रदेश के 17 हजार करोड से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम कर प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर जिले के विधानसभा क्षेत्र और नगरीय निकाय मुख्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़े -डायल १०० पुलिस कर्मियों की अवैध वसूली, मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकडकर ६० हजार रूपए की वसूली का आरोप

विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण के साथ ही राज्य में नवनियुक्त शासकीय कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। प्रदेश का मुख्य कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित होगा। पन्ना जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधायक एवं सांसद निधि तथा पंचायत राज मद से 112 करोड 46 लाख रूपए लागत के कुल 534 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। पन्ना विधानसभा में 31 करोड 84 लाख रूपए लागत के 114 विकास कार्यों, गुनौर विधानसभा में 42 करोड 46 लाख रूपए लागत के 210 विकास कार्यों तथा पवई विधानसभा में 38 करोड 16 लाख रूपए लागत के 210 विकास कार्यों का भूमिपूजन होगा।

यह भी पढ़े -वन अधिकािरयों की मिलीभगत से वनों को कटवाकर करवाया जा रहा कृषि कार्य

Created On :   28 Feb 2024 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story