शिक्षक विहीन हुई प्राथमिक शाला धनौंजा

शिक्षक विहीन हुई प्राथमिक शाला धनौंजा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में शिक्षा व्यवस्था के हालात दयनीय है हाल में ही बोर्ड के नतीजे जिले की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की वानगी के रूप में सामने आ चुके है। इसके बावजूद व्यवस्था को सुधारने के जगह मनमानी के मामले सामने आ रहे है। पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत संकुल बृजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बृजपुर स्थित ग्राम धनांैजा स्थित प्राथमिक शाला को शिक्षक विहीन कर दिए जाने से विद्यालय के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ गई है। प्राथमिक शाला धनौजा में दो शिक्षकों की पदस्थापना की गई है जिनमें से एक शिक्षिका को संकुल रक्सेहा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सिमरा में संलग्न किया जाकर २८ अप्रैल २०२३ को प्राथामिक शाला धनांैजा से पूर्व में मुक्त कर दिया था। इसके बाद विद्यालय में पदस्थ एकमात्र शिक्षक दीपक सिंह विद्यालय में कार्यरत थे जिन्हें भी दिनांक १६ जून को डीएड के लिए भेजे जाने के बाद विद्यालय शिक्षक विहीन हो गया है। विद्यालय के शिक्षक विहीन हो जाने से बच्चों का पठन-पाठन शैक्षणिक सत्र के शुरूआत में ही प्रभावित हुआ है। विद्यालय व्यवस्था के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शासकीय संकुल बृजपुर अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला पुखरा में पदस्थ शिक्षक समरचंद्र मल्लिक को अधिकारियों द्वारा संलग्न किया गया है। वह भी आज ०७ जुलाई २०२३ को विद्यालय में सुबह ११:१० बजे तक नही पहँुचते थे जबकि विद्यालय खुलने का समय १०:३० बजे निर्धारित है। शिक्षक के विद्यालय नही पहँुचने से छात्र-छात्रायें विद्यालय के बाहर बैठे तो कुछ खेलते नजर आए। प्राथमिक शाला धनौजा में कक्षा १से ५ तक की कक्षायें संचालित है। ऐसे में मात्र एक शिक्षक जिन्हें जो कि संलग्न किए गए है। शैक्षणिक व्यवस्थाये तथा अन्य कामकाज सत्र में कैसे संचालित है यह अपने आप में ही बडा सवाल है।

Created On :   8 July 2023 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story