पन्ना: चौमुखनाथ में तीन दिवसीय बसंतोत्सव मेले की तैयारियां जोरों पर

चौमुखनाथ में तीन दिवसीय बसंतोत्सव मेले की तैयारियां जोरों पर
  • चौमुखनाथ में तीन दिवसीय बसंतोत्सव मेले की तैयारियां जोरों पर

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। बसंत पंचमी के अवसर पर पन्ना जिले के सलेहा समीपस्थ ग्राम नचने में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बसंतोत्सव मेले की तैयारियां जोरों से की जा रही है । ग्राम पंचायत नचने अंतर्गत आयोजित होने वाले मेले में आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए पंचायत प्रबंधन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी गुनौर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुनौर तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस थाना सलेहा को सूचना दी गई है। जिले के प्रसिद्ध स्थल चौमुखनाथ में बसंत पंचमी पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन 14 फरवरी से प्रारंभ होगा जो 16 फरवरी तक अनवरत चलेगा।

यह भी पढ़े -गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में शामिल एनसीसी कैडेट का महाविद्यालय में हुआ सम्मान

तीन दिवसीय ग्रामीण क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मेले में दूर-दराज के व्यापारीगण चौमुखनाथ आकर अपनी दुकानों और स्टाल लगाते हैं। जहां पर सतना, पन्ना, मैहर, कटनी व सलेहा क्षेत्र के बड़े-बड़े व्यापारी आकर अपनी प्रतिष्ठानों को सजाते हैं और मेले की रौनक बढ़ाते हैं। मेले में मनोरंजन, आकर्षक सर्कस, खेल तमाशा एव तंबू लगना प्रारंभ कर दिया गया है। इस दौरान तीन दिवसीय मेले में पंचायत प्रबंधन द्वारा व्यवस्था की जा रही हैं। जिससे दूर-दराज से आने वाले व्यापारियों तथा मेला घूमने वाले व्यक्तियों को किसी तरह की असुविधा ना हो सके।

यह भी पढ़े -गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में शामिल एनसीसी कैडेट का महाविद्यालय में हुआ सम्मान

इनका कहना है

व्यापारियों के प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायत द्वारा विद्युत व्यवस्था पेयजल व्यवस्था सहित व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

चंद्रावती विश्वकर्मा

सरपंच नचने

मेला की सुरक्षा हेतु पुलिस को सूचना दी गई है और स्थानीय स्तर से ग्राम समिति के माध्यम से मेले की व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा।

प्रीतम सिंह

सचिव ग्राम पंचायत नचने

Created On :   12 Feb 2024 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story