पेयजल की समस्या: पवई विधायक ने ली खण्डस्तरीय बैठक, पेयजल की समस्या का निराकरण करने दिए निर्देश

पवई विधायक ने ली खण्डस्तरीय बैठक, पेयजल की समस्या का निराकरण करने दिए निर्देश
  • पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने ली खण्डस्तरीय बैठक
  • पेयजल की समस्या का निराकरण करने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, शाहनगर। शाहनगर मुख्यालय के सभागार कक्ष में पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने शाहनगर विकासखन्ङ के अधिकारी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण खण्डस्तरीय बैठक ली। बैठक में प्रमुख रूप से बैठक में उपस्थित जल संस्थान के अधिकारियों को समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये। विधायक ने कहा कि गर्मी के मौसम में किसी भी स्तर पर पानी की आपूर्ति प्रभावित नहीं होनी चाहिए। जहां पर समस्या का तुरंत हल न हो वहां पर टैंकरों से पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति की जाए। नमामि गंगे अभियान के तहत सभी नदियों, तालाबों, कुओं और बावडियों सहित अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 05 जून से शुरु हुआ यह अभियान 16 जून तक चलेगा।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली नदियों, उनमें मिलने वाली सहायक नदियों और जल संरचनाओं का पुनर्जीवीकरण एवं संरक्षण करना है। बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष आशीष खरे, मंङल अध्यक्ष सुलभ उरमलिया, जनपद शाहनगर मुख्यालय कार्यपालन अधिकारी रोहित मालवीय, शाहनगर तहसीलदार कोमल सिंह, रैपुरा तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी, शाहनगर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेघा चंन्देल शाहनगर बीएमओ ङॉ. सर्वेश लोधी, बीआरसी अमित श्रीवास्तव पीङब्ल्युङी इंजीनियर के.के. श्रीवास्तव सहित समस्त प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

Created On :   14 Jun 2024 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story