पन्ना: अमानगंज में गांजा बेच रहे आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

अमानगंज में गांजा बेच रहे आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही
  • अमानगंज में गांजा बेच रहे आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही
  • ६३५ ग्राम गांजा हुआ जप्त
  • आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना पुलिस द्वारा गत दिनांक १६ मई को थाना कस्बा मुख्यालय स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय के समीप हरे रंग की पन्नी में गांजा रखकर गांजे को पुडिया बनाकर एक व्यक्ति द्वारा बेचे जा रहे होने की मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही की गई तथा आरोपी मोहम्मद नाजिल पिता चमन खान उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 ताम्रकार मोहल्ला अमानगंज के कब्जे से ६३५ किलोग्राम गांजा जप्त किया गया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस की टीम कार्यवाही के लिए जब मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर पूरी तैयारी के साथ पहुंची तो संदिग्ध आरोपी द्वारा भागने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़े -आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल का अवैध शराब पर छापा, दो महिलाओं के रिहायशी घर में ली तलाशी

जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए पकडा गया तथा संदिग्ध की जामा तलाशी एवं पन्नी की तलाशी ली गई जो कि पन्नी में मटमैल रंग का खुला हुआ पैकेट एवं ६ पुडिया रखे पाए गए। जिसकी तलाशी एवं बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया। संदेही से पैकेट व पुडिया का पन्नी कागज सहित जप्ती का वजन कराया गया जिसमें गांजे पैकेट व पुडियों का पन्नी कागज सहित वजन ६६० ग्राम तथा बिना पन्नी कागज के मात्र गांजे का वजन कुल ६३५ ग्राम पाया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पकडे गए आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस मामले की जांच कार्यवाही कर रही है।

यह भी पढ़े -रैपुरा के बिलपुरा-टिकुरिया मोड़ पर मिला नवयुवक का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Created On :   20 May 2024 8:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story