पन्ना: सटोरियों पर पुलिस ने की कार्यवाही पकडे गए पांच सटोरिए

सटोरियों पर पुलिस ने की कार्यवाही पकडे गए पांच सटोरिए
  • सटोरियों पर पुलिस ने की कार्यवाही पकडे गए पांच सटोरिए
  • धरमसागर तालाब के समीप जुआ खेलते पकडे गए चार जुआरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली तथा सिविल लाईन चौकी पुलिस द्वारा गत दिनांक ०१ मार्च को अलग-अलग स्थानों पर सट्टा पर्ची काटकर सट्टा खिलाते पाए गए पांच आरोपियों को पकडकर कार्यवाही करते हुए सट्टा एक्ट की धारा ४(क) के तहत पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज किए गए है। सिविल लाईन चौकी पुलिस द्वारा पुराना पन्ना स्थित कुण्ड के पास सट्टा पर्ची काट रहे आरोपी मुन्ना कौंदर पिता सुन्दरलाल कौंदर उम्र ४० वर्ष निवासी पुराना पन्ना को पकडकर सट्टा पर्ची तथा डॉट पेन व ११० रूपए की नगदी की जप्ती की गई। चौकी पुलिस द्वारा ही पुराना पन्ना स्थित चिल्ला के पेड़ के पास सट्टा पर्ची काटकर सट्टा खिला रहे आरोपी हरिराम कौंदर पिता भग्गू कौंदर उम्र ५५ वर्ष निवासी पुराना पन्ना कोतवाली पन्ना को पकडकर कुल १२० रूपए नगदी सट्टा पर्ची तथा डॉट पेन जप्त किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा धाम मोहल्ला स्थित शारदा माता मंदिर के बगल में सट्टा पर्ची काटकर सट्टा खिलाते पाए गए आरोपी जगदीश प्रजापति पिता जमुना प्रसाद प्रजापति उम्र ३५ वर्ष निवासी धाम मोहल्ला को पकडकर कुल ५३० रूपए नगदी सट्टा पर्ची व डॉट पेन की जप्ती की गई। कोतवाली पुलिस द्वारा ही रानीगंज मोहल्ला स्थित मठ्या तालाब के पास सट्टा पर्ची काटकर सट्टा खिलाते पाए गए आरोपी छिद्छी खान पिता स्वर्गीय रमजान खान उम्र ६० वर्ष निवासी रानीगंज मोहल्ला को पकडकर कुल ३५० रूपए नगदी सट्टा पर्ची व डॉट पेन की जप्ती की गई। कोतवाली पुलिस द्वारा बस स्टैण्ड धर्मशाला के पास सट्टा पर्ची काटकर सट्टा खिला रहे आरोपी गोकुल बाल्मीक पिता गोपी बाल्मीक उम्र ३५ वर्ष निवासी बस स्टैण्ड को पकडकर सट्टा पर्ची डॉट पेन कुल १६० रूपए नगदी की जप्ती की गई है।

यह भी पढ़े -तानब निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी देने में आरईएस विभाग कर रहा आनाकानी

धरमसागर तालाब के समीप जुआ खेलते पकडे गए चार जुआरी

पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक ०१ मार्च को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर नगर के धरमसागर के तालाब के समीप जुआ खेलते पाए गए चार जुआरियों को पकडकर कार्यवाही करते हुए जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है पकडे गए आरोपीगणों राहुल अहिरवार पिता अमित अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी पहाडकोठी, नीरज सिंह चौहान पिता गनेश चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी पहाडकोठी, नीरज रैकवार पिता मुकेश रैकवार उम्र 21 वर्ष निवासी गल्लामण्डी सादिक पिता मोहम्मद अजीज उम्र 23 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला के पास एवं जुए के फड से ६७० रूपए नगद तथा ताश के ५२ पत्ते जप्त किए।

यह भी पढ़े -शासकीय आवास आंवटन में अनियमिताओं की भाजपा ने की शिकायत

शाहनगर के महेबा में पकड़े गए तीन जुआरी

शाहनगर थाना की बोरी चौकी पुलिस द्वारा ग्राम महेबा में जुआ खेलते पाए गए तीन जुआरियों को दिनांक ०१ मार्च २०२४ को पकडक़र कार्यवाही की गई। पकडे गए आरोपियों अखिलेश पिता सुशील गर्ग उम्र ४० वर्ष निवासी परासी, मुन्ना यादव पिता लल्ला यादव उम्र ४५ वर्ष निवासी झिरमिला तथा हसन खान पिता नन्हें खान उम्र ६० वर्ष निवासी महेबा के पास तथा जुए के फड से कुल ३२० रूपए नगदी तथा ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है। आरोपियोंं के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।

यह भी पढ़े -शासकीय आवास आंवटन में अनियमिताओं की भाजपा ने की शिकायत

Created On :   3 March 2024 4:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story